{"_id":"68e4ca5f04642c946b0f463d","slug":"congress-questions-bjp-government-over-lynching-of-dalit-youth-in-rae-bareli-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli: रायबरेली में युवक की हत्या', कांग्रेस का भाजपा पर निशाना; देशवासियों से की ये अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli: रायबरेली में युवक की हत्या', कांग्रेस का भाजपा पर निशाना; देशवासियों से की ये अपील
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 07 Oct 2025 01:38 PM IST
सार
रायबरेली में युवक की हत्या को कांग्रेस ने समाज पर कलंक बताया। भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह भीड़तंत्र का भयावह चेहरा है। देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया।
विज्ञापन
राहुल गांधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के रायबरेली में चोर बताकर युवक हरिओम की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सियासत जोर पकड़ती जा रही है। मामले में कांग्रेस लगातार यूपी सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके सरकार को घेरा। इसमें युवक की हत्या की निंदा की गई। इसे संविधान के प्रति अपराध बताया।
Trending Videos
हाल ही में सांसद राहुल गांधी ने फोन पर मृतक के युवक के पिता से बात करके ढांढस बंधाया था। एक दिन पहले सोमवार को कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको न्याय दिलाने की बात कही थी। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हत्या की निंदा करते हुए सरकार से सवाल किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हरिओम वाल्मीकि की निर्मम और क्रूर हत्या समाज पर कलंक है। हाथरस, उन्नाव और रायबरेली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि देश में अल्पसंख्यकों और गरीबों पर अपराध की संख्या लगातार बढ़ रही है।
2014 के बाद से मॉब लिंचिंग, बुलडोजर अन्याय और भीड़तंत्र जैसी प्रवृत्तियां भयावह बन चुकी हैं। हरिओम की घटना हमारी नैतिकता पर गहरा प्रश्न है। डॉ. आंबेडकर और महात्मा गांधी के भारत में ऐसे अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम समाज के वंचित और कमजोर तबकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अन्याय के विरुद्ध वह एकजुट हों। अपने अधिकारों और पूर्ण सुरक्षा के लिए साथ आएं।