{"_id":"692ca564d496f16e7e008d91","slug":"even-on-sunday-there-was-a-jam-in-swar-throughout-the-day-rampur-news-c-282-1-smbd1029-158962-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: रविवार को भी स्वार में दिनभर लगा रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: रविवार को भी स्वार में दिनभर लगा रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार (रामपुर)। रामपुर-बाजपुर मार्ग पर रविवार को दिनभर जाम लगा रहा। जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे नैनीताल आने-जाने वाले पर्यटक और एंबुलेंस भी घंटों फंस कर रह गए। सबसे अधिक परेशानी आम पैदल राहगीरों को उठाना पड़ी।
नगर में रविवार को साप्ताहिक बाजार था, जिसके कारण यातायात का आम दिनों से ज्यादा रहा। भीड़ अधिक होने के कारण सुबह से जाम लगना शुरु हो गया। नगर के कोतवाली चौराहा, अगलगा चौराहा और बिलासपुर तिराहे भीषण जाम देखने को मिला। दरअसल सड़क के दोनों ओर लोगों ने अवैध पार्किंग से रोड को संकुचित किया हुआ है। ऊपर से ई-रिक्शा की भरमार ने जाम की समस्या को और गंभीर बना रखा है। दिनभर रामपुर-बाजपुर मार्ग वाहनों की लंबी कतार से जूझता रहा। आवश्यक सेवाओं में एंबुलेंस और पर्यटकों के वाहन भी जाम का शिकार बने। तुर्रा यह कि नगर और पुलिस प्रशासन जाम से अनजान बना रहा।
इस संबंध में सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही नगर पालिका प्रशासन और व्यापार मंडल के साथ बैठक की जाएगी, जिसके बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलेगा।
Trending Videos
नगर में रविवार को साप्ताहिक बाजार था, जिसके कारण यातायात का आम दिनों से ज्यादा रहा। भीड़ अधिक होने के कारण सुबह से जाम लगना शुरु हो गया। नगर के कोतवाली चौराहा, अगलगा चौराहा और बिलासपुर तिराहे भीषण जाम देखने को मिला। दरअसल सड़क के दोनों ओर लोगों ने अवैध पार्किंग से रोड को संकुचित किया हुआ है। ऊपर से ई-रिक्शा की भरमार ने जाम की समस्या को और गंभीर बना रखा है। दिनभर रामपुर-बाजपुर मार्ग वाहनों की लंबी कतार से जूझता रहा। आवश्यक सेवाओं में एंबुलेंस और पर्यटकों के वाहन भी जाम का शिकार बने। तुर्रा यह कि नगर और पुलिस प्रशासन जाम से अनजान बना रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही नगर पालिका प्रशासन और व्यापार मंडल के साथ बैठक की जाएगी, जिसके बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलेगा।