{"_id":"692ca581efc2c739d9042c80","slug":"liu-interrogates-delhi-blast-case-rampur-news-c-15-1-mbd1049-781674-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: दिल्ली धमाके मामले में एलआईयू ने की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: दिल्ली धमाके मामले में एलआईयू ने की पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। दिल्ली विस्फोट के मामले में रामपुर निवासी मौलाना को एनआईए ने हल्द्वानी से उठाकर पूछताछ की थी। रविवार को मौलवी मोहम्मद आसिम के परिवार की पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी है। रविवार को एलआईयू सहित खुफिया विभाग की टीम ने दढि़याल पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। मसवासी, कुंदरकी भी खुफिया विभाग की टीम पहुंची और पूछताछ की।
शुक्रवार रात एनआईए टीम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बिलाल मस्जिद के मौलवी मो. आसिम कासमी को पकड़ा है। उधर नैनीताल मस्जिद के मौलाना नईम से भी पूछताछ की थी।
इस मामले में रविवार को एलआईयू और खुफिया विभाग की टीम दढि़याल, मसवासी और कुंदरकी पहुंची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। ब्यूरो
Trending Videos
शुक्रवार रात एनआईए टीम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बिलाल मस्जिद के मौलवी मो. आसिम कासमी को पकड़ा है। उधर नैनीताल मस्जिद के मौलाना नईम से भी पूछताछ की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में रविवार को एलआईयू और खुफिया विभाग की टीम दढि़याल, मसवासी और कुंदरकी पहुंची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। ब्यूरो