{"_id":"692ca54c1d404a4d690cdd6e","slug":"three-people-were-booked-for-allegedly-using-a-fake-instagram-id-in-the-name-of-a-woman-and-abusing-her-rampur-news-c-282-1-rmp1016-158981-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर गाली-गलौज, तीन पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर गाली-गलौज, तीन पर प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहबाद (रामपुर)।। क्वीन आंशिक नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज है।
रसूलपुर निवासी अमरजीत ने पुलिस को बताया कि उनक बेटा अरुण इन दिनों जनपद मुरादाबाद में रहकर पढ़ाई करता है। अरुण से संबंधित एक लड़की के नाम पर क्वीन आंशिक नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आरोपी सुषांत अश्लील भाषा में चैट कर रहा था। जब अरुण ने सुषांत को फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणियां करने से मना किया तो सुषांत नाराज हो गया।
आरोप है कि 22 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे सुषांत, भूरे और सुषमा ने अरुण को घर के बाहर बुलाया और लोहे की पाइप से सिर पर प्रहार कर दिया। मारपीट के दौरान अरुण को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि यदि किसी से शिकायत की तो नतीजा ठीक नहीं होगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Trending Videos
रसूलपुर निवासी अमरजीत ने पुलिस को बताया कि उनक बेटा अरुण इन दिनों जनपद मुरादाबाद में रहकर पढ़ाई करता है। अरुण से संबंधित एक लड़की के नाम पर क्वीन आंशिक नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आरोपी सुषांत अश्लील भाषा में चैट कर रहा था। जब अरुण ने सुषांत को फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणियां करने से मना किया तो सुषांत नाराज हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि 22 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे सुषांत, भूरे और सुषमा ने अरुण को घर के बाहर बुलाया और लोहे की पाइप से सिर पर प्रहार कर दिया। मारपीट के दौरान अरुण को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि यदि किसी से शिकायत की तो नतीजा ठीक नहीं होगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।