{"_id":"692ca5899189e7eab10b77cb","slug":"mining-mafia-sends-the-location-of-officials-by-creating-whatsapp-groups-rampur-news-c-282-1-smbd1026-158939-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: व्हाट्सएप ग्रुप में बनाकर अधिकारियों की लोकेशन भेजते हैं खनन माफिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: व्हाट्सएप ग्रुप में बनाकर अधिकारियों की लोकेशन भेजते हैं खनन माफिया
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर/टांडा। खनन माफिया ने कार्रवाई से बचने के लिए नया तरीका इजाद किया है। खनन माफिया पुलिस और अधिकारियों से एक कदम आगे हैं और ग्रुप बनाकर पुलिस और अधिकारियों की लोकेशन शेयर करते हैं। टांडा क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है।
मसवासी, स्वार, टांडा और दढि़याल क्षेत्र से जमकर अवैध खनन हो रहा है। पुलिस और प्रशासन का माफिया में डर समाप्त हो गया है। माफिया पुलिस-प्रशासन से एक कदम आकर बढ़कर चोरी के नए तरीके अपना रहे हैं। यातायात माह पर जब शासन ने अवैध खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान कई अवैध खनन के वाहन पकड़ में आए।
शुक्रवार को खान विभाग की टीम अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान माफिया विभाग की पल-पल की जानकारी अपने ग्रुप में शेयर कर रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे लालपुर-सैदनगर रोड पर जांच के दौरान खनन अधिकारी मुरादाबाद अमित रंजन की सूचना पर सफेद मारुति स्विफ्ट कार को रोका गया।
पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम अदीव अकरम, निवासी फत्तेपुर माफी, थाना डिडौली अमरोहा बताया। जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो उसके व्हाट्सएप में खुर्द नाम से बने कई ग्रुप मिले। इन ग्रुप में अधिकारियों की लोकेशन और पुलिस कहां गश्त कर रही है, कौन सी जगह से निकलना है। कौन अधिकारी जांच में कब आएगा, आदि की जानकारी मिली।
खान विभाग के अधिकारी ने सरकारी काम में बाधा सहित कई धाराओं में पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही मोबाइल जांच के लिए जब्त भी कर लिया है।
Trending Videos
मसवासी, स्वार, टांडा और दढि़याल क्षेत्र से जमकर अवैध खनन हो रहा है। पुलिस और प्रशासन का माफिया में डर समाप्त हो गया है। माफिया पुलिस-प्रशासन से एक कदम आकर बढ़कर चोरी के नए तरीके अपना रहे हैं। यातायात माह पर जब शासन ने अवैध खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान कई अवैध खनन के वाहन पकड़ में आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को खान विभाग की टीम अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान माफिया विभाग की पल-पल की जानकारी अपने ग्रुप में शेयर कर रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे लालपुर-सैदनगर रोड पर जांच के दौरान खनन अधिकारी मुरादाबाद अमित रंजन की सूचना पर सफेद मारुति स्विफ्ट कार को रोका गया।
पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम अदीव अकरम, निवासी फत्तेपुर माफी, थाना डिडौली अमरोहा बताया। जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो उसके व्हाट्सएप में खुर्द नाम से बने कई ग्रुप मिले। इन ग्रुप में अधिकारियों की लोकेशन और पुलिस कहां गश्त कर रही है, कौन सी जगह से निकलना है। कौन अधिकारी जांच में कब आएगा, आदि की जानकारी मिली।
खान विभाग के अधिकारी ने सरकारी काम में बाधा सहित कई धाराओं में पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही मोबाइल जांच के लिए जब्त भी कर लिया है।