{"_id":"692ca57a842fefed92031cdd","slug":"heavy-vehicles-are-entering-the-no-entry-zone-causing-daily-traffic-jams-rampur-news-c-282-1-smbd1026-158937-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: नो एंट्री में घुस रहे भारी वाहन, रोजाना लग रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: नो एंट्री में घुस रहे भारी वाहन, रोजाना लग रहा जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
टांडा। कस्बे में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिससे रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न होती है। नो एंट्री में भी खनन वाहन और ट्रक दौड़ रहे हैं। पुलिस से लेकर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। आए दिन जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जाम के कारण एंबुलेंस भी फंस रही हैं।
टांडा-बाजपुर और टांडा-रामपुर मुख्य मार्गों के किनारे अवैध अतिक्रमण हो गया है। सड़क के फुटपाथ में अवैध ठेले-फड़ लग रहे हैं। ई-रिक्शा चालक भी फुटपाथ और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहे हैं। खनन और अन्य बड़े वाहन भी दिन भर इस मार्ग से चल रहे हैं। पुलिस इस मार्ग से न तो अतिक्रमण हटा रही है। न ही नो-इंट्री में वाहनों को रोक रही है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन की कार्रवाई केवल औपचारिकता भर है और जमीनी स्तर पर कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। ट्रैफिक जाम के कारण एंबुलेंसों का रोजाना फंसना और लगातार हो रहे हादसे नागरिकों के आक्रोश को बढ़ा रहे हैं।
एसडीएम राजकुमार भास्कर ने बताया कि पुलिस और नगर पालिका को जाम की समस्या से निपटने और नो एंट्री समय में आने वाले भारी वाहनों का चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
टांडा-बाजपुर और टांडा-रामपुर मुख्य मार्गों के किनारे अवैध अतिक्रमण हो गया है। सड़क के फुटपाथ में अवैध ठेले-फड़ लग रहे हैं। ई-रिक्शा चालक भी फुटपाथ और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहे हैं। खनन और अन्य बड़े वाहन भी दिन भर इस मार्ग से चल रहे हैं। पुलिस इस मार्ग से न तो अतिक्रमण हटा रही है। न ही नो-इंट्री में वाहनों को रोक रही है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन की कार्रवाई केवल औपचारिकता भर है और जमीनी स्तर पर कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। ट्रैफिक जाम के कारण एंबुलेंसों का रोजाना फंसना और लगातार हो रहे हादसे नागरिकों के आक्रोश को बढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम राजकुमार भास्कर ने बताया कि पुलिस और नगर पालिका को जाम की समस्या से निपटने और नो एंट्री समय में आने वाले भारी वाहनों का चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।