{"_id":"692ca5a60ab63f91ce0d7ef0","slug":"one-crore-rupees-will-be-spent-on-repair-and-beautification-work-in-eight-phcs-rampur-news-c-282-1-rmp1027-158963-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: एक करोड़ से आठ पीएचसी में होंगे मरम्मत व सुंदरीकरण के कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: एक करोड़ से आठ पीएचसी में होंगे मरम्मत व सुंदरीकरण के कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। जिले की आठ पीएचसी में मरम्मत और सुंदरीकरण के काम कराने के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। बजट जारी होने के बाद कार्य कराए जाएंगे। इससे मरीजों के साथ-साथ स्टाफ को भी सहूलियत मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के आठ पीचएसी केंद्रों को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाने की योजना तैयार की गई है। वार्ड, प्रसव कक्ष और ओपीडी ब्लॉक को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा। अस्पताल के जिन हिस्सों में सीलन, टूटी दीवारों और छतों की मरम्मत कराई जाएगी। पुराने टाइल्स, दरवाजे और खिड़कियां भी बदली जाएंगी। मरीजों और तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय को भी बेहतर बनाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभी मरीजों और स्टाफ को कुछ स्थानों पर असुविधा हो रही है। विभाग से मिले बजट से अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीएचसी कक्ष में टूटे प्लास्टर व टूटी चहारदीवारी की मरम्मत कराई जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- --
बजट मिलने पर टेंडर प्रक्रिया होगी, इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। कायाकल्प के बाद पीएचसी में आने वाले मरीजों को साफ-सुथरा और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। कई सीएचसी की छतें,दीवारें सीलन के चलते खराब हालत में
जिनको सुधारा जाएगा।
- डॉ.दीपा सिंह, सीएमओ
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के आठ पीचएसी केंद्रों को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाने की योजना तैयार की गई है। वार्ड, प्रसव कक्ष और ओपीडी ब्लॉक को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा। अस्पताल के जिन हिस्सों में सीलन, टूटी दीवारों और छतों की मरम्मत कराई जाएगी। पुराने टाइल्स, दरवाजे और खिड़कियां भी बदली जाएंगी। मरीजों और तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय को भी बेहतर बनाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभी मरीजों और स्टाफ को कुछ स्थानों पर असुविधा हो रही है। विभाग से मिले बजट से अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीएचसी कक्ष में टूटे प्लास्टर व टूटी चहारदीवारी की मरम्मत कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजट मिलने पर टेंडर प्रक्रिया होगी, इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। कायाकल्प के बाद पीएचसी में आने वाले मरीजों को साफ-सुथरा और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। कई सीएचसी की छतें,दीवारें सीलन के चलते खराब हालत में
जिनको सुधारा जाएगा।
- डॉ.दीपा सिंह, सीएमओ