{"_id":"68cc705482ee0ab46c0d8286","slug":"after-the-death-of-the-inspector-the-other-bike-rider-also-died-sambhal-news-c-275-1-smbd1034-127098-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: दरोगा की मौत के बाद दूसरे बाइक सवार ने भी तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: दरोगा की मौत के बाद दूसरे बाइक सवार ने भी तोड़ा दम
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बहजोई (संभल)। बुधवार की रात बेहटा जयसिंह चौराहे के पास बाइकों की भिड़ंत में बहजोई कोतवाली में तैनात दरोगा रहमत अली की मौत के बाद हादसे में घायल दूसरे बाइक सवार कैला देवी थाना क्षेत्र के गावं चंदनकटी निवासी वीर सिंह ने भी देर रात उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने दरोगा की मौत के मामले में बाइक सवार वीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बहजोई कोतवाली में तैनात दरोगा रहमत अली बुधवार की रात बाइक पर सवार होकर साथी दरोगा पिपन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बेहटा जयसिंह चौराहे पर उनकी बाइक में कैला देवी थाना क्षेत्र के गावं चंदनकटी निवासी वीर सिंह ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए थे। दोनों दरोगा को उपचार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर डॉक्टरों ने दरोगा रहमत अली को मृत घोषित कर दिया था। हादसे में घायल वीर सिंह को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था। परिजन उसे उपचार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दरोगा के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि हादसे में जान गंवाने वाले वीर सिंह के शव का पोस्टमार्टम कैला देवी थाना पुलिस ने कराया है।

बहजोई कोतवाली में तैनात दरोगा रहमत अली बुधवार की रात बाइक पर सवार होकर साथी दरोगा पिपन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बेहटा जयसिंह चौराहे पर उनकी बाइक में कैला देवी थाना क्षेत्र के गावं चंदनकटी निवासी वीर सिंह ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए थे। दोनों दरोगा को उपचार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर डॉक्टरों ने दरोगा रहमत अली को मृत घोषित कर दिया था। हादसे में घायल वीर सिंह को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था। परिजन उसे उपचार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दरोगा के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि हादसे में जान गंवाने वाले वीर सिंह के शव का पोस्टमार्टम कैला देवी थाना पुलिस ने कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन