{"_id":"68cc6fa65423cbd8af03c466","slug":"if-a-patient-dies-in-an-unregistered-hospital-a-murder-case-will-be-filed-dm-sambhal-news-c-275-1-smbd1034-127095-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपंजीकृत अस्पतालों में मरीज की मौत हुई तो दर्ज होगा हत्या का मुकदमा : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपंजीकृत अस्पतालों में मरीज की मौत हुई तो दर्ज होगा हत्या का मुकदमा : डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बहजोई (संभल)। जिले के किसी भी अपंजीकृत अस्पताल में मरीज की मौत होने पर संचालक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। यह बात डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की ओर से कही गई। वह बृहस्पतिवार को सुबह कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक कर रहे थे।
उन्होंने सख्ती करते हुए कहा कि जिले में अपंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो रही है। अस्पताल संचालन करने के लिए संचालकों को संबंधित मानक पूरे करना जरूरी है। वहीं, सीएचओ से इंसेंटिव के बदले एक हजार रुपये वसूले जाने का मामला भी गरमा गया। इस पर डीएम की ओर से गंभीरता दिखाई गई और एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम व बीएएम को सख्त चेतावनी दी।
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही रहेंगे। कम प्रगति वाले अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। बैठक में एसपी केके विश्नोई समेत सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, सीएमएस डॉ. राजेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई, डीपीएम संजीव राठौर, डीपीओ महेश कुमार समेत अरशद रसूल, मनु तेवतिया व अरबाब मेहंदी आदि रहे।

उन्होंने सख्ती करते हुए कहा कि जिले में अपंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो रही है। अस्पताल संचालन करने के लिए संचालकों को संबंधित मानक पूरे करना जरूरी है। वहीं, सीएचओ से इंसेंटिव के बदले एक हजार रुपये वसूले जाने का मामला भी गरमा गया। इस पर डीएम की ओर से गंभीरता दिखाई गई और एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम व बीएएम को सख्त चेतावनी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही रहेंगे। कम प्रगति वाले अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। बैठक में एसपी केके विश्नोई समेत सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, सीएमएस डॉ. राजेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई, डीपीएम संजीव राठौर, डीपीओ महेश कुमार समेत अरशद रसूल, मनु तेवतिया व अरबाब मेहंदी आदि रहे।