{"_id":"697dc5bf63bd75f099084fa6","slug":"labourer-dies-due-to-electric-shock-during-water-tank-construction-in-shamli-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शामली में पेयजल टंकी निर्माण के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शामली में पेयजल टंकी निर्माण के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:37 PM IST
विज्ञापन
anuj crime
- फोटो : Adobe Stock Image
विज्ञापन
शामली के झिंझाना क्षेत्र में पेयजल टंकी निर्माण के दौरान सरिया 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया, जिससे करंट लगने पर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना में शनिवार को पेयजल टंकी के निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माण के दौरान मजदूर सरिया लगा रहे थे, तभी अचानक सरिया पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता की मौत: पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में नाकेबंदी-भारी पुलिस बल तैनात
मौके पर ही चली गई मजदूर की जान
करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय मजदूर धर्मेंद्र पुत्र नन्हा निवासी गांव नौसाना, थाना दिनावर, जनपद बदायूं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की भी पड़ताल की जा रही है।
