{"_id":"697d0ad2c1732fa22905b862","slug":"shamli-uproar-over-theft-of-human-bones-from-cremation-ground-two-women-arrested-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli: श्मशान घाट से मानव अस्थियां चुराने पर गांव में जमकर हंगामा, दो महिलाएं गिरफ्तार; तांत्रिक की तलाश शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: श्मशान घाट से मानव अस्थियां चुराने पर गांव में जमकर हंगामा, दो महिलाएं गिरफ्तार; तांत्रिक की तलाश शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, कैराना (शामली)
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
सार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिलाओं की निशानदेही पर मानव अस्थियां भी बरामद की है। महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक तांत्रिक की तलाश भी शुरू कर दी है।
महिलाएं गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गांव झाड़खेड़ी में श्मशान घाट से मानव अस्थियां चुराने पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिलाओं की निशानदेही पर मानव अस्थियां भी बरामद की है। महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक तांत्रिक की तलाश भी शुरू कर दी है।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को गांव झाडखेड़ी निवासी गोपाल के पिता मिट्ठन का बीमारी के कारण देहांत हो गया था। परिजनों ने गांव में स्थित श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। शुक्रवार सुबह दो महिलाएं श्मशान घाट में चिता की राख से अस्थियां चोरी कर रही थी। महिलाओं को अस्थियां चुराते देख ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पुलिस एक महिला कुलसुम निवासी गांव झाड़खेड़ी को हिरासत में लिया। पुलिस ने कुलसुम के घर से दूसरी महिला मुन्नी निवासी रहमतनगर कैराना को हिरासत में लिया। पुलिस ने कुलसुम के मकान से श्मशान घाट से चोरी की गईं अस्थियां भी बरामद की। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोपाल की तहरीर पर दोनों महिलाओं के विरुद्ध अस्थियां चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी महिलाओं का चालान करके कोर्ट में पेश कर दिया।
मानव अस्थियों से शरीर में होने वाली गांठ के इलाज का कर रहीं दावा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह मानव अस्थियों को शरीर में गांठ से पीड़ित बीमार के सीने पर रखकर इलाज करती थी। हालांकि कोई अभी तक ठीक नहीं हो सका था। किसी तांत्रिक के कहने पर इस तरह का इलाज शुरू किया था। पुलिस तांत्रिक की भी तलाश में जुट गई है।
