{"_id":"697d090df2cba7f09b00f9cd","slug":"electricity-bill-relief-scheme-today-is-the-last-day-to-avail-the-discount-in-the-second-phase-shamli-news-c-26-1-sal1002-158613-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिजली बिल राहत योजना : द्वितीय चरण में छूट लेने का है आज अंतिम दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजली बिल राहत योजना : द्वितीय चरण में छूट लेने का है आज अंतिम दिन
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा संचालित बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत बकाया विद्युत बिलों के भुगतान पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी जा रही है। योजना के द्वितीय चरण का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ता (02 किलोवाट तक), वाणिज्यिक उपभोक्ता (01 किलोवाट तक) तथा भार श्रेणी के नेवर पेड, लॉन्ग अनपेड और विद्युत चोरी से संबंधित पात्र उपभोक्ताओं को बकाया विद्युत बिल के भुगतान पर सरचार्ज (विलंब शुल्क) में 100 प्रतिशत छूट तथा मूल बकाया राशि consider पर 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त राहत प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना में यह प्रावधान किया गया है कि बकाया राशि का 20 प्रतिशत जमा कर शेष राशि किस्तों में अदा की जा सकती है। योजना के द्वितीय चरण का लाभ उठाने के लिए 31 जनवरी तक भुगतान अनिवार्य है। अंतिम दिन कैश काउंटर अंतिम उपभोक्ता की उपस्थिति तक खुले रहेंगे, ताकि कोई भी उपभोक्ता लाभ से वंचित न रहे।
n 1 फरवरी से तृतीय चरण होगा शुरू : 1 फरवरी से योजना का तृतीय चरण प्रारंभ होगा, जिसमें मूल बकाया राशि पर मिलने वाली अतिरिक्त छूट 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दी जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे द्वितीय चरण में ही अधिकतम लाभ प्राप्त करें। जिले में अब तक 20 हजार से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
Trending Videos
अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ता (02 किलोवाट तक), वाणिज्यिक उपभोक्ता (01 किलोवाट तक) तथा भार श्रेणी के नेवर पेड, लॉन्ग अनपेड और विद्युत चोरी से संबंधित पात्र उपभोक्ताओं को बकाया विद्युत बिल के भुगतान पर सरचार्ज (विलंब शुल्क) में 100 प्रतिशत छूट तथा मूल बकाया राशि consider पर 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त राहत प्रदान की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना में यह प्रावधान किया गया है कि बकाया राशि का 20 प्रतिशत जमा कर शेष राशि किस्तों में अदा की जा सकती है। योजना के द्वितीय चरण का लाभ उठाने के लिए 31 जनवरी तक भुगतान अनिवार्य है। अंतिम दिन कैश काउंटर अंतिम उपभोक्ता की उपस्थिति तक खुले रहेंगे, ताकि कोई भी उपभोक्ता लाभ से वंचित न रहे।
n 1 फरवरी से तृतीय चरण होगा शुरू : 1 फरवरी से योजना का तृतीय चरण प्रारंभ होगा, जिसमें मूल बकाया राशि पर मिलने वाली अतिरिक्त छूट 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दी जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे द्वितीय चरण में ही अधिकतम लाभ प्राप्त करें। जिले में अब तक 20 हजार से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
