{"_id":"693b1daa7f5316f84e0a4f57","slug":"20145-students-left-half-yearly-examination-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116423-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: 20,145 विद्यार्थियों ने छोड़ी अर्धवार्षिक परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: 20,145 विद्यार्थियों ने छोड़ी अर्धवार्षिक परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
प्राथमिक विद्यालय बगही में परीक्षा देते विद्यार्थी।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। परिषदीय विद्यालयों में बृहस्पतिवार को अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। 984 विद्यालयों में कुल 1,29,245 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 20,145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बृहस्पतिवार को कक्षा एक के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं थी। कक्षा दो व तीन के छात्र-छात्राओं की प्रथम पाली में गणित तथा कक्षा चार से छह तक के छात्र-छात्राओं की हिंदी विषय की परीक्षा हुई, जबकि कक्षा सात व आठ के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी।
इसी क्रम में द्वितीय पाली में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं की संस्कृत व उर्दू विषय की परीक्षा कराई गई। प्राथमिक विद्यालय बगही में प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक गणित विषय की परीक्षा हुई।
द्वितीय पाली में दोपहर साढ़े 12 से डेढ़ बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कर्मवीर राणा सहित अन्य मौजूद रहे। कुल 1,49,390 में से 1,29,245 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जबकि 20,145 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को कक्षा एक के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं थी। कक्षा दो व तीन के छात्र-छात्राओं की प्रथम पाली में गणित तथा कक्षा चार से छह तक के छात्र-छात्राओं की हिंदी विषय की परीक्षा हुई, जबकि कक्षा सात व आठ के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में द्वितीय पाली में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं की संस्कृत व उर्दू विषय की परीक्षा कराई गई। प्राथमिक विद्यालय बगही में प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक गणित विषय की परीक्षा हुई।
द्वितीय पाली में दोपहर साढ़े 12 से डेढ़ बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कर्मवीर राणा सहित अन्य मौजूद रहे। कुल 1,49,390 में से 1,29,245 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जबकि 20,145 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।