{"_id":"693b20b1fe1b9204f90bfb6b","slug":"tomorrow-2879-children-will-appear-for-navodaya-entrance-exam-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116419-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: कल 2879 बच्चे देंगे नवोदय प्रवेश परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: कल 2879 बच्चे देंगे नवोदय प्रवेश परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 13 दिसंबर को कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले के पांच केंद्रों पर 2879 विद्यार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विजय बहादुर पटेल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। 496 विद्यार्थियों के लिए लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज, 496 विद्यार्थियों के लिए नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से जगतजीत इंटर काॅलेज इकौना में 606, अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा में 677 व पंडित ब्रह्मदत्त उच्च माध्यमिक विद्यालय चैलाही में 604 विद्यार्थियों परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलेगी। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट novodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रधानाचार्य के मोबाइल नंबर 9761477586 व परीक्षा प्रभारी यादवेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 8840692401 संपर्क किया जा सकता है।
Trending Videos
नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विजय बहादुर पटेल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। 496 विद्यार्थियों के लिए लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज, 496 विद्यार्थियों के लिए नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इसी तरह से जगतजीत इंटर काॅलेज इकौना में 606, अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा में 677 व पंडित ब्रह्मदत्त उच्च माध्यमिक विद्यालय चैलाही में 604 विद्यार्थियों परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलेगी। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट novodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रधानाचार्य के मोबाइल नंबर 9761477586 व परीक्षा प्रभारी यादवेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 8840692401 संपर्क किया जा सकता है।