{"_id":"693b1e1736bd97898f0a2acd","slug":"young-man-hanged-himself-serious-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116418-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: युवक ने लगाई फांसी, गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: युवक ने लगाई फांसी, गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इकौना। पारिवारिक कलह से तंग ग्राम पंचायत टंडवा महंथ निवासी अजमत (34) ने बुधवार की शाम रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। बच्चों का शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने आननफानन उन्हें फंदे से उतार कर सीएचसी इकौना पहुंचाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि अजमत के साथ उनके बच्चे मौजूद थे। फांसी लगाने से पहले अजमत ने बच्चों को दूध लाने के बहाने बाजार भेज दिया। इसके बाद वह प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर उससे लटक गए। दूध लेकर लौटे बच्चों ने जब अपने पिता को फंदे से लटकता देखा तो चीख पड़े और घर के अन्य परिजनों को बताया।
परिजनों व ग्रामीणों ने अजमत को फंदे से नीचे उतारकर सीएचसी पहुंचाया। इन सभी ने बताया कि घरेलू कलह से ऊबकर अजमत ने ऐसा कदम उठाया।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि अजमत के साथ उनके बच्चे मौजूद थे। फांसी लगाने से पहले अजमत ने बच्चों को दूध लाने के बहाने बाजार भेज दिया। इसके बाद वह प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर उससे लटक गए। दूध लेकर लौटे बच्चों ने जब अपने पिता को फंदे से लटकता देखा तो चीख पड़े और घर के अन्य परिजनों को बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों व ग्रामीणों ने अजमत को फंदे से नीचे उतारकर सीएचसी पहुंचाया। इन सभी ने बताया कि घरेलू कलह से ऊबकर अजमत ने ऐसा कदम उठाया।