{"_id":"693b1e82543b35a0c5029044","slug":"retired-prd-jawan-honored-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116429-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सेवानिवृत्त पीआरडी जवान सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सेवानिवृत्त पीआरडी जवान सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
पीआरडी जवान को सम्मानित करते अधिकारी।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में बृहस्पतिवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से 77वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान टोली नायकों सहित बेहतर कार्य करने वाले पीआरडी जवानों को पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हुए पीआरडी जवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ शाहिद अहमद ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि पीआरडी जवान हमारी सुरक्षा के सबसे पहली कतार में खड़े रहते हैं। हर समस्या का सबसे पहले सामना करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व पूर्व डीओ पीआरडी कृष्णस्वरूप मिश्रा ने पीआरडी जवानों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले गिलौला के टीम लीडर चंद्रभूषण को प्रथम, सिरसिया के मुकेश कुमार को द्वितीय तथा इकौना के विजय कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले 15 जवानों को अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार, रवि कुमार, माता प्रसाद जायसवाल, रजा इमाम रिजवी, शिव शरण यादव, नंदिनी सिंह व प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ शाहिद अहमद ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि पीआरडी जवान हमारी सुरक्षा के सबसे पहली कतार में खड़े रहते हैं। हर समस्या का सबसे पहले सामना करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व पूर्व डीओ पीआरडी कृष्णस्वरूप मिश्रा ने पीआरडी जवानों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले गिलौला के टीम लीडर चंद्रभूषण को प्रथम, सिरसिया के मुकेश कुमार को द्वितीय तथा इकौना के विजय कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले 15 जवानों को अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार, रवि कुमार, माता प्रसाद जायसवाल, रजा इमाम रिजवी, शिव शरण यादव, नंदिनी सिंह व प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।