{"_id":"693b1f498ed1dd9ccd02f5fd","slug":"meditation-brings-peace-devanand-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116422-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"ध्यान से मिलती है शांति : देवानंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ध्यान से मिलती है शांति : देवानंद
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
तपोस्थली में प्रार्थना करते अनुयायी।- संवाद
विज्ञापन
कटरा। बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती बृहस्पतिवार को थाईलैंड से आए अनुयायियों के 60 सदस्यीय दल से गुलजार रही। सभी ने बौद्ध भिक्षु देवानंद के नेतृत्व में पारंपरिक तरीके से सभा मंडप में पूजन-अर्चन किया। इस दौरान बौद्ध सभा का भी आयोजन किया गया।
बौद्ध सभा को संबोधित करते हुए भिक्षु देवानंद ने कहा कि ध्यान एक मानसिक अभ्यास है, जिसमें व्यक्ति अपने सोच और भावना पर पूरा ध्यान केंद्रित करता है। यह अभ्यास मानसिक शांति, आत्मनियंत्रण और आत्मज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है।
बुद्ध ने ध्यान को आत्मबोध व शांति पाने का एक महत्वपूर्ण साधन बताया है। जब हम ध्यान करते हैं, तो हम अपने मन को शांत करते हैं और अपने विचारों को स्पष्ट रूप से समझ पाते हैं। अनुयायियों ने शिवली स्तूप, कौशाम कुटी, राहुल कुटी, संघमित्रा कुटी, संघाराम बुद्ध विहार, कच्ची कुटी-पक्की कुटी आदि का भ्रमण कर उनके इतिहास की जानकारी ली।
Trending Videos
बौद्ध सभा को संबोधित करते हुए भिक्षु देवानंद ने कहा कि ध्यान एक मानसिक अभ्यास है, जिसमें व्यक्ति अपने सोच और भावना पर पूरा ध्यान केंद्रित करता है। यह अभ्यास मानसिक शांति, आत्मनियंत्रण और आत्मज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुद्ध ने ध्यान को आत्मबोध व शांति पाने का एक महत्वपूर्ण साधन बताया है। जब हम ध्यान करते हैं, तो हम अपने मन को शांत करते हैं और अपने विचारों को स्पष्ट रूप से समझ पाते हैं। अनुयायियों ने शिवली स्तूप, कौशाम कुटी, राहुल कुटी, संघमित्रा कुटी, संघाराम बुद्ध विहार, कच्ची कुटी-पक्की कुटी आदि का भ्रमण कर उनके इतिहास की जानकारी ली।