{"_id":"692363172c4d1aa159037d16","slug":"2594-appeared-for-the-divisional-talent-search-examination-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115928-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: 2594 ने दी मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: 2594 ने दी मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
प्रतिभा खोज परीक्षा देते विद्यार्थी।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन रविवार को जिले के दो केंद्रों पर किया गया। इसमें कुल 2594 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 245 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के 2839 छात्रों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए जिले में लव विद्या पीठ पटना खरगौरा व स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज इकौना को केंद्र बनाया गया।
लव विद्या पीठ में कुल 1932 विद्यार्थियों में से जूनियर वर्ग में 790 उपस्थित व 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मिडिल वर्ग में 613 उपस्थित व 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि सीनियर वर्ग में 333 परीक्षार्थी उपस्थित व 37 अनुपस्थित रहे। ऐसे में कुल 1736 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 196 अनुपस्थित रहे।
इसी क्रम में स्वमी विवेकानंद इंटर काॅलेज में दर्ज 910 विद्यार्थियों में से जूनियर वर्ग के 313 विद्यार्थी उपस्थित व 21 अनुपस्थित रहे। मिडिल वर्ग में 336 विद्यार्थी उपस्थित व 15 अनुपस्थित रहे। वहीं, सीनियर वर्ग में 209 उपस्थित व 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ऐसे में कुल 858 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 49 परीक्षा से नदारद रहे।
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आठ जनवरी को नंदनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोंडा में आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक रमन सिंह, परीक्षा प्रभारी कुलभूषण सिंह व प्रधानाचार्य अनुराग पाठक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के 2839 छात्रों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए जिले में लव विद्या पीठ पटना खरगौरा व स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज इकौना को केंद्र बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लव विद्या पीठ में कुल 1932 विद्यार्थियों में से जूनियर वर्ग में 790 उपस्थित व 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मिडिल वर्ग में 613 उपस्थित व 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि सीनियर वर्ग में 333 परीक्षार्थी उपस्थित व 37 अनुपस्थित रहे। ऐसे में कुल 1736 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 196 अनुपस्थित रहे।
इसी क्रम में स्वमी विवेकानंद इंटर काॅलेज में दर्ज 910 विद्यार्थियों में से जूनियर वर्ग के 313 विद्यार्थी उपस्थित व 21 अनुपस्थित रहे। मिडिल वर्ग में 336 विद्यार्थी उपस्थित व 15 अनुपस्थित रहे। वहीं, सीनियर वर्ग में 209 उपस्थित व 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ऐसे में कुल 858 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 49 परीक्षा से नदारद रहे।
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आठ जनवरी को नंदनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोंडा में आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक रमन सिंह, परीक्षा प्रभारी कुलभूषण सिंह व प्रधानाचार्य अनुराग पाठक आदि मौजूद रहे।