{"_id":"692361cd56b51085fb08e89b","slug":"doctor-absent-after-hanging-banner-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115925-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: बैनर टांगकर चिकित्सक नदारद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: बैनर टांगकर चिकित्सक नदारद
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
पीएचसी नासिरगंज में लगा बैनर व चिकित्सक का इंतजार करते लोग।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। अवकाश के दिन भी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें सर्दी-खांसी व त्वचा संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। कुछ स्थानों पर अव्यवस्था भी फैली दिखी।
गिरंट बाजार प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नासिरगंज में साढ़े 11 बजे तक महज बैनर ही टंगा दिखा। कुछ मरीज चिकित्सक का इंतजार भी करते दिखे। एएनएम सुमन देवी ने बताया कि डॉक्टर साहब चौराहे पर कॉपी लेने के लिए गए हैं। चिकित्सक डॉ. प्रभाकर सिंह के पहुंचने पर कुल 52 मरीजों का इलाज किया गया। इनमें बुखार के 24, त्वचा रोग के 13 व 15 अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। इसी तरह पीएचसी हरदत्तनगर गिरंट में डॉ. सालिम मसूद के नेतृत्व में कुल 46 मरीजों का इलाज किया गया। इनमें बुखार के 22, त्वचा रोग के 13 व 11 अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे।
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी तिलकपुर में डॉ. इंद्रपाल के नेतृत्व में आयोजित जन आरोग्य मेले में कुल 43 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार के 20, सर्दी-खांसी के 15 तथा शेष मरीज अन्य बीमारियों से संबंधित रहे। इसी तरह पीएचसी सेमरी तरहर में डॉ. शकील के नेतृत्व में आयोजित आरोग्य मेले में कुल 46 मरीज देखे गए। इनमें बुखार के 12, सर्दी-खांसी के आठ तथा त्वचा रोग के 13 मरीज शामिल रहे।
कटरा प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी कटरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कुल 38 मरीज पहुंचे। इनमें सर्दी-जुकाम के 20, त्वचा रोग के 10 तथा आठ मरीज अन्य बीमारियों से संबंधित रहे। इन सभी को चिकित्सकों ने बीमारियों से बचने के लिए खान-पान में सुधार करने की सलाह दी। साथ ही ठंड से बचाव के उपाय भी बताए।
Trending Videos
गिरंट बाजार प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नासिरगंज में साढ़े 11 बजे तक महज बैनर ही टंगा दिखा। कुछ मरीज चिकित्सक का इंतजार भी करते दिखे। एएनएम सुमन देवी ने बताया कि डॉक्टर साहब चौराहे पर कॉपी लेने के लिए गए हैं। चिकित्सक डॉ. प्रभाकर सिंह के पहुंचने पर कुल 52 मरीजों का इलाज किया गया। इनमें बुखार के 24, त्वचा रोग के 13 व 15 अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। इसी तरह पीएचसी हरदत्तनगर गिरंट में डॉ. सालिम मसूद के नेतृत्व में कुल 46 मरीजों का इलाज किया गया। इनमें बुखार के 22, त्वचा रोग के 13 व 11 अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी तिलकपुर में डॉ. इंद्रपाल के नेतृत्व में आयोजित जन आरोग्य मेले में कुल 43 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार के 20, सर्दी-खांसी के 15 तथा शेष मरीज अन्य बीमारियों से संबंधित रहे। इसी तरह पीएचसी सेमरी तरहर में डॉ. शकील के नेतृत्व में आयोजित आरोग्य मेले में कुल 46 मरीज देखे गए। इनमें बुखार के 12, सर्दी-खांसी के आठ तथा त्वचा रोग के 13 मरीज शामिल रहे।
कटरा प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी कटरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कुल 38 मरीज पहुंचे। इनमें सर्दी-जुकाम के 20, त्वचा रोग के 10 तथा आठ मरीज अन्य बीमारियों से संबंधित रहे। इन सभी को चिकित्सकों ने बीमारियों से बचने के लिए खान-पान में सुधार करने की सलाह दी। साथ ही ठंड से बचाव के उपाय भी बताए।