{"_id":"69236047536ed404e10bc63c","slug":"buddhas-stories-inspire-me-deepalok-shravasti-news-c-104-1-slko1011-115926-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुद्ध की कहानियों से मिलती है प्रेरणा : दीपालोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुद्ध की कहानियों से मिलती है प्रेरणा : दीपालोक
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
तपोस्थली में परिक्रमा करते अनुयायी।- संवाद
विज्ञापन
कटरा। बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती रविवार को श्रीलंका व बर्मा से आए 40 अनुयायियों से गुलजार रही। सभी ने बौद्ध भिक्षु दीपालोक महाथेरो के नेतृत्व में तपोस्थली में पारंपरिक ढंग से दर्शन-पूजन किया। इस दौरान बौद्ध सभा का भी आयोजन किया गया।
बौद्ध सभा को संबोधित करते हुए भिक्षु दीपालोक महाथेरो ने कहा कि बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध के अनमोल विचारों से जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने की प्रेरणा मिलती है। यही कारण है कि भारत समेत दुनियाभर में बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बुद्ध के विचारों के साथ-साथ उनके जीवन की कहानियां भी सफलता ने नए और सटीक मार्ग प्रशस्त करती हैं। सफलता शब्द हर किसी को लुभाता है, लेकिन हर किसी को सफलता मिलती नहीं है। सफलता न मिलने के कारण संबंधी सवाल का जवाब भी गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी कहानी से मिलेगा।
Trending Videos
बौद्ध सभा को संबोधित करते हुए भिक्षु दीपालोक महाथेरो ने कहा कि बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध के अनमोल विचारों से जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने की प्रेरणा मिलती है। यही कारण है कि भारत समेत दुनियाभर में बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि बुद्ध के विचारों के साथ-साथ उनके जीवन की कहानियां भी सफलता ने नए और सटीक मार्ग प्रशस्त करती हैं। सफलता शब्द हर किसी को लुभाता है, लेकिन हर किसी को सफलता मिलती नहीं है। सफलता न मिलने के कारण संबंधी सवाल का जवाब भी गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी कहानी से मिलेगा।