{"_id":"6923640bbabfa1945008f2fb","slug":"dead-body-of-a-youth-found-hanging-from-a-noose-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115934-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: फंदे से लटका मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: फंदे से लटका मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। सिरसिया क्षेत्र के वनघोघवा जलाशय के निकट पूर्वी सोहेलवा जंगल में रविवार को चरवाहों ने एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका देखा। सिरसिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सोहेलवा वन क्षेत्र में कुछ चरवाहे मवेशियों को चराने के लिए गए थे। वनघोघवा जलाशय के निकट स्थित पेड़ पर मफलर से बने फंदे से एक युवक का शव लटके देखा। चरवाहों ने घटना की जानकारी मेड़किया गांव की प्रधान गीता देवी के पुत्र रवि आर्य को दी।
प्रधान ने वन विभाग के साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। पुलिस टीम ने शव उतरवाकर ग्रामीणों से शिनाख्त कराई, लेकिन कोई पहचान नहीं पाया। थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि शव लगभग दो सप्ताह पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।
Trending Videos
सोहेलवा वन क्षेत्र में कुछ चरवाहे मवेशियों को चराने के लिए गए थे। वनघोघवा जलाशय के निकट स्थित पेड़ पर मफलर से बने फंदे से एक युवक का शव लटके देखा। चरवाहों ने घटना की जानकारी मेड़किया गांव की प्रधान गीता देवी के पुत्र रवि आर्य को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधान ने वन विभाग के साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। पुलिस टीम ने शव उतरवाकर ग्रामीणों से शिनाख्त कराई, लेकिन कोई पहचान नहीं पाया। थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि शव लगभग दो सप्ताह पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।