{"_id":"692601e593041486a704b13c","slug":"only-pebbles-remained-on-the-road-making-it-difficult-for-50000-people-to-travel-shravasti-news-c-104-1-slko1011-115987-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सड़क पर बचीं सिर्फ गिट्टियां, 50 हजार लोगों का आवागमन मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सड़क पर बचीं सिर्फ गिट्टियां, 50 हजार लोगों का आवागमन मुश्किल
विज्ञापन
भिनगा-लक्ष्मनपुर बैराज मार्ग पर बने गड्ढे।-
- फोटो : भिनगा-लक्ष्मनपुर बैराज मार्ग पर बने गड्ढे।-
विज्ञापन
श्रावस्ती। आकांक्षात्मक जिलों में शामिल श्रावस्ती में कई बार गड्ढा मुक्ति अभियान चलाया गया है और सड़कों के निर्माण पर करोड़ों खर्च किए हैं, लेकिन 50,000 से अधिक की आबादी को जोड़ने वाला भिनगा-लक्ष्मणपुर बैराज मार्ग अब भी बदहाल है। यहां आलम ये है कि सड़क के नाम पर सिर्फ गिट्टियां बची हैं और रोज दर्जनों लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
भिनगा-लक्ष्मणपुर बैराज मार्ग वर्गावर्गी, चहलवा, कोड़री, मदरहवा, लौकी पुरवा, पतिझिया, लट्ठापुरवा, जगतापुर, महरी, लालपुर, भरथा, बेलभरिया, मछिरिहवा, कंकरा, नबीनगर, सुकैया, परसा, लक्ष्मनपुर, रामपुर जब्दी समेत दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ना है। मार्ग से प्रतिदिन हजारों ग्रामीण जिला मुख्यालय तक का सफर तय करते हैं। बावजूद इसके भिनगा-लक्ष्मणपुर मार्ग पांच साल से अधिक समय से खस्ताहाल है।
इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं और अधिकांश जगहों पर तो सड़क ही गायब है। इसके चलते मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के वाहन जर्जर हो रहे हैं और ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पतिझिया निवासी कनके मिश्रा, संदीप, मछिरिहवा निवासी राहुल अंसारी, लालपुर महरी निवासी राकेश वर्मा आदि ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए सैकड़ों बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को शिकायती पत्र दिया गया है। अधिकारी व जन प्रतिनिधि हर बार आश्वासन देते हैं और हम लोगों का सफर नारकीय हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अब मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण करवाने की मांग की गई है।
Trending Videos
भिनगा-लक्ष्मणपुर बैराज मार्ग वर्गावर्गी, चहलवा, कोड़री, मदरहवा, लौकी पुरवा, पतिझिया, लट्ठापुरवा, जगतापुर, महरी, लालपुर, भरथा, बेलभरिया, मछिरिहवा, कंकरा, नबीनगर, सुकैया, परसा, लक्ष्मनपुर, रामपुर जब्दी समेत दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ना है। मार्ग से प्रतिदिन हजारों ग्रामीण जिला मुख्यालय तक का सफर तय करते हैं। बावजूद इसके भिनगा-लक्ष्मणपुर मार्ग पांच साल से अधिक समय से खस्ताहाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं और अधिकांश जगहों पर तो सड़क ही गायब है। इसके चलते मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के वाहन जर्जर हो रहे हैं और ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पतिझिया निवासी कनके मिश्रा, संदीप, मछिरिहवा निवासी राहुल अंसारी, लालपुर महरी निवासी राकेश वर्मा आदि ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए सैकड़ों बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को शिकायती पत्र दिया गया है। अधिकारी व जन प्रतिनिधि हर बार आश्वासन देते हैं और हम लोगों का सफर नारकीय हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अब मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण करवाने की मांग की गई है।