{"_id":"692602823626ba87df0f3bfc","slug":"para-athletes-are-an-inspiration-to-society-mlc-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115986-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं पैरा एथलीट : एमएलसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं पैरा एथलीट : एमएलसी
विज्ञापन
विकास भवन सभागार में खिलाड़ियों को सम्मानित करते एमएलसी।
- फोटो : विकास भवन सभागार में खिलाड़ियों को सम्मानित करते एमएलसी।
विज्ञापन
श्रावस्ती। विकास भवन सभागार में मंगलवार को पैरा एथलेटिक्स वेलनेस एवं स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन कार्यक्रम के तहत पैरा एथलीट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 20 पैरा एथलीटों को पोषण किट वितरित कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में एमएलसी साकेत मिश्रा ने कहा कि पैरा एथलीट हमारे समाज के लिए वास्तविक प्रेरणास्रोत हैं। शारीरिक कमजोरी को दरकिनार कर पैरा एथलीट खेल के मैदान में उतरते हैं और जीत दर्ज कराकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं।
सीडीओ शाहिद अहमद ने कहा कि पैरा स्पोर्ट्स की संभावनाएं बहुत व्यापक हैं। इस प्रकार की पहल न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाती है, बल्कि उन्हें मुख्यधारा के खेल मंच पर आगे बढ़ने का अवसर भी देती है। इस मौके पर ईश्वर प्रसाद शुक्ल, एथलीट प्रशिक्षक विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
इनको मिला सम्मान
पोषण किट पाने वाले खिलाड़ियों में सुषमा देवी, शिखा, धर्मेंद्र, अकरम, भरतलाल, रमेश, शिवम, प्रदीप, हर्षवर्धन, हीरा, आकाश, कमलेश, संदीप, ऋषभ, प्रियांशु, सौरभ, अंश, साहिल, भूषण, पवन शामिल रहे।
Trending Videos
सम्मान समारोह में एमएलसी साकेत मिश्रा ने कहा कि पैरा एथलीट हमारे समाज के लिए वास्तविक प्रेरणास्रोत हैं। शारीरिक कमजोरी को दरकिनार कर पैरा एथलीट खेल के मैदान में उतरते हैं और जीत दर्ज कराकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीडीओ शाहिद अहमद ने कहा कि पैरा स्पोर्ट्स की संभावनाएं बहुत व्यापक हैं। इस प्रकार की पहल न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाती है, बल्कि उन्हें मुख्यधारा के खेल मंच पर आगे बढ़ने का अवसर भी देती है। इस मौके पर ईश्वर प्रसाद शुक्ल, एथलीट प्रशिक्षक विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
इनको मिला सम्मान
पोषण किट पाने वाले खिलाड़ियों में सुषमा देवी, शिखा, धर्मेंद्र, अकरम, भरतलाल, रमेश, शिवम, प्रदीप, हर्षवर्धन, हीरा, आकाश, कमलेश, संदीप, ऋषभ, प्रियांशु, सौरभ, अंश, साहिल, भूषण, पवन शामिल रहे।