{"_id":"692605098b6e85877d054474","slug":"schools-remained-closed-at-some-places-crowds-gathered-at-other-places-negligence-in-the-work-of-sir-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115990-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: कहीं बंद रहे विद्यालय, कहीं लगी भीड़, एसआईआर के काम में लापरवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: कहीं बंद रहे विद्यालय, कहीं लगी भीड़, एसआईआर के काम में लापरवाही
विज्ञापन
बंद प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर।
- फोटो : बंद प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर।
विज्ञापन
श्रावस्ती। निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को भी बीएसए ने विद्यालय व बीआरसी खोलने का आदेश जारी किया था। ऐसे में पड़ताल के दौरान हकीकत कुछ और ही सामने आई। कई विद्यालयों में ताला लगा रहा, जबकि कई स्थानों शिक्षक व बीएलओ ने पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य पूरा किया।
खरगूपुर में ताला, गुलहरिया में हुआ काम
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर में मंगलवार को ताला लगा दिखा। वहीं, बीएलओ पंकज पांडेय ने फोन पर बताया कि भाग संख्या 413 खरगूपुर द्वितीय में 853 मतदाताओं को फार्म वितरित हो चुका है, जिसमें से 100 फॉर्म अपलोड भी किया जा चुका है। वहीं, पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलहरिया में पुनरीक्षण कार्य होता मिला। इस दौरान शिक्षामित्र शालिनी ने भाग संख्या 406 में कुल 1114 मतदाताओं के 200 फॉर्म अपलोड किया जा चुका है। वहीं, भाग संख्या 408 में शिक्षक उमेश सिंह सोमवंशी ने 783 फार्म वितरित कर उनमें से 200 फॉर्म अपलोड किए गए। प्रधानाध्यापक नीलमणि शुक्ला, सुषमा, ननकू प्रसाद यादव भी सहयोग में लगे रहे। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय चक्र भंडार में बीएलओ विपिन कुमार ने बताया कि भाग संख्या 252 में 762 मतदाता में से 169 फार्म अपलोड हो चुके हैं साथ ही और फार्म जमा किए जा रहे हैं। शिक्षक ज्योति लता जायसवाल अवकाश पर थीं।
नहीं खुला बीईओ कक्ष व विद्यालय का ताला
गिलौला प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मोहमदापुर में ताला लगा मिला। वहीं, परिसर में ही स्थित बीईओ कक्ष में भी ताला लटका नजर आया। हालांकि, कार्यालय के अन्य कक्ष खुले मिले, जिसमें कुछ लोग कार्य करते दिखे। बीईओ फूलचंद मौर्य ने बताया कि वह निरीक्षण पर निकले हैं, हो सकता है शिक्षक गांव में चले गए हों। वहीं, गिलौला के मोहल्ला ईदगाह में बीएलओ पुनरीक्षण कार्य करते नजर आए।
पुनरीक्षण कार्य में जुटे रहे बीएलओ
तुलसीपुर प्रतिनिधि के अनुसार जमुनहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिरैया पर बूथ संख्या 62 पर बीएलओ सीमू सिंह मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि सभी 1118 मतदाताओं को फॉर्म वितरित किया जा चुका है। साथ ही 300 लोगों का फॉर्म भरकर जमा कराया गया है। वहीं, बूथ संख्या 61 पर तैनात बीएलओ श्याम किशोर फॉर्म भराने के लिए गांव में गए हुए थे। इस दौरान शिक्षिका रुचि तिवारी, मुकेश शर्मा, बबिता वर्मा व शिक्षामित्र सरस्वती देवी मौजूद नहीं मिले। सीमू सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक आये थे, लेकिन समय से पहले चले गए। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय महरू मूर्तिहा बूथ संख्या 84 पर मौजूद बीएलओ अयूब ने बताया कि 450 फॉर्म भरे गए हैं। बूथ संख्या 85 की बीएलओ साफिया ने बताया 120 फॉर्म, बूथ संख्या 86 के बीएलओ शोभाराम ने बताया 125 फॉर्म, बूथ संख्या 87 के बीएलओ रमेश चौधरी ने बताया कि 400 फॉर्म भरे जा चुके हैं। इस दौरान प्रधानाध्यापक आशा रानी, शिक्षक मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
खुलवाए गए सभी विद्यालय
कुछ शिक्षकों को सूचना न होने से विद्यालय नहीं खुले थे, लेकिन जानकारी होने पर बीईओ को निर्देश देकर खुलवाया गया। लगभग सभी विद्यालयों में पुनरीक्षण कार्य किया गया है। - अजय कुमार, बीएसए
Trending Videos
खरगूपुर में ताला, गुलहरिया में हुआ काम
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर में मंगलवार को ताला लगा दिखा। वहीं, बीएलओ पंकज पांडेय ने फोन पर बताया कि भाग संख्या 413 खरगूपुर द्वितीय में 853 मतदाताओं को फार्म वितरित हो चुका है, जिसमें से 100 फॉर्म अपलोड भी किया जा चुका है। वहीं, पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलहरिया में पुनरीक्षण कार्य होता मिला। इस दौरान शिक्षामित्र शालिनी ने भाग संख्या 406 में कुल 1114 मतदाताओं के 200 फॉर्म अपलोड किया जा चुका है। वहीं, भाग संख्या 408 में शिक्षक उमेश सिंह सोमवंशी ने 783 फार्म वितरित कर उनमें से 200 फॉर्म अपलोड किए गए। प्रधानाध्यापक नीलमणि शुक्ला, सुषमा, ननकू प्रसाद यादव भी सहयोग में लगे रहे। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय चक्र भंडार में बीएलओ विपिन कुमार ने बताया कि भाग संख्या 252 में 762 मतदाता में से 169 फार्म अपलोड हो चुके हैं साथ ही और फार्म जमा किए जा रहे हैं। शिक्षक ज्योति लता जायसवाल अवकाश पर थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहीं खुला बीईओ कक्ष व विद्यालय का ताला
गिलौला प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मोहमदापुर में ताला लगा मिला। वहीं, परिसर में ही स्थित बीईओ कक्ष में भी ताला लटका नजर आया। हालांकि, कार्यालय के अन्य कक्ष खुले मिले, जिसमें कुछ लोग कार्य करते दिखे। बीईओ फूलचंद मौर्य ने बताया कि वह निरीक्षण पर निकले हैं, हो सकता है शिक्षक गांव में चले गए हों। वहीं, गिलौला के मोहल्ला ईदगाह में बीएलओ पुनरीक्षण कार्य करते नजर आए।
पुनरीक्षण कार्य में जुटे रहे बीएलओ
तुलसीपुर प्रतिनिधि के अनुसार जमुनहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिरैया पर बूथ संख्या 62 पर बीएलओ सीमू सिंह मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि सभी 1118 मतदाताओं को फॉर्म वितरित किया जा चुका है। साथ ही 300 लोगों का फॉर्म भरकर जमा कराया गया है। वहीं, बूथ संख्या 61 पर तैनात बीएलओ श्याम किशोर फॉर्म भराने के लिए गांव में गए हुए थे। इस दौरान शिक्षिका रुचि तिवारी, मुकेश शर्मा, बबिता वर्मा व शिक्षामित्र सरस्वती देवी मौजूद नहीं मिले। सीमू सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक आये थे, लेकिन समय से पहले चले गए। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय महरू मूर्तिहा बूथ संख्या 84 पर मौजूद बीएलओ अयूब ने बताया कि 450 फॉर्म भरे गए हैं। बूथ संख्या 85 की बीएलओ साफिया ने बताया 120 फॉर्म, बूथ संख्या 86 के बीएलओ शोभाराम ने बताया 125 फॉर्म, बूथ संख्या 87 के बीएलओ रमेश चौधरी ने बताया कि 400 फॉर्म भरे जा चुके हैं। इस दौरान प्रधानाध्यापक आशा रानी, शिक्षक मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
खुलवाए गए सभी विद्यालय
कुछ शिक्षकों को सूचना न होने से विद्यालय नहीं खुले थे, लेकिन जानकारी होने पर बीईओ को निर्देश देकर खुलवाया गया। लगभग सभी विद्यालयों में पुनरीक्षण कार्य किया गया है। - अजय कुमार, बीएसए

बंद प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर।- फोटो : बंद प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर।