{"_id":"6907a886c96fde92f70f172a","slug":"after-12-years-the-days-of-khairabad-canal-bypass-will-now-be-revived-sitapur-news-c-102-1-stp1002-143431-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 12 साल के बाद अब बहुरेंगे खैराबाद नहर बाईपास के दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sitapur News: 12 साल के बाद अब बहुरेंगे खैराबाद नहर बाईपास के दिन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 12:22 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        बदहाल नहर बाईपास।
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                खैराबाद (सीतापुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 से बिसवां व लहरपुर मार्ग को जोड़ने वाले खैराबाद के जर्जर नहर बाईपास के दिन 12 साल बाद बहुरने वाले हैं। करीब छह किमी लंबे इस मार्ग का 13.80 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण व साैंदर्यीकरण होगा। पहली किस्त के रूप में 4.14 करोड़ रुपये जारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अफसर कार्य शुरू कराने की कवायद में जुट गए हैं। बाईपास बनने से करीब 50 गांवों की सवा लाख आबादी का आवागमन सुगम होगा।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
खैराबाद नहर बाईपास लगभग 12 वर्षों से जर्जर हालत में है। पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण धरना दे चुके हैं। अमर उजाला ने लगातार यह समस्या उठाई।नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने खबरों का संज्ञान लेकर लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर जर्जर बाईपास को बनवाने का अनुरोध किया था। शासन से अब स्वीकृति मिलने के बाद पहली किस्त में 4.14 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। अधिकारी जल्द निर्माण शुरू कराने की बात कह रहे हैं। इस मार्ग की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर से बढ़कर अब साढ़े पांच मीटर की जाएगी। लहरपुर मार्ग से बिसवां मार्ग के साथ लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला करीब छह किमी का यह बाईपास बनने से 50 गांवों की सवा लाख आबादी का आवागमन सुगम होगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की माने तो दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। आने वाली बरसात से पहले बाईपास के चौड़ीकरण का काम पूरा होने उम्मीद है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        खैराबाद नहर बाईपास लगभग 12 वर्षों से जर्जर हालत में है। पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण धरना दे चुके हैं। अमर उजाला ने लगातार यह समस्या उठाई।नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने खबरों का संज्ञान लेकर लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर जर्जर बाईपास को बनवाने का अनुरोध किया था। शासन से अब स्वीकृति मिलने के बाद पहली किस्त में 4.14 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। अधिकारी जल्द निर्माण शुरू कराने की बात कह रहे हैं। इस मार्ग की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर से बढ़कर अब साढ़े पांच मीटर की जाएगी। लहरपुर मार्ग से बिसवां मार्ग के साथ लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला करीब छह किमी का यह बाईपास बनने से 50 गांवों की सवा लाख आबादी का आवागमन सुगम होगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की माने तो दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। आने वाली बरसात से पहले बाईपास के चौड़ीकरण का काम पूरा होने उम्मीद है।