सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sitapur News ›   DM upset over slow pace of work

Sitapur News: धीमी गति से चल रहे कार्याें पर डीएम उखड़े

संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर Updated Mon, 03 Nov 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
DM upset over slow pace of work
जांच करते जिला​धिकारी।
विज्ञापन
नैमिषारण्य (सीतापुर)। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर रविवार को नैमिषारण्य तीर्थ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर तीर्थ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के बाद डीएम ने कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।


जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर तीर्थ में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्थित भूमि पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट तीर्थ विकास परिसर कार्यालय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यूपी राजकीय निर्माण निगम के अशोक श्रीवास्तव को प्रोजेक्ट की सही जानकारी न दे पाने पर नाराजगी जताई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद डीएम ठाकुर नगर तिराहे पहुंचे, जहां उन्होंने प्रस्तावित ट्रैक्टर-ट्राॅली पार्किंग के निरीक्षण में खामियां मिलने पर डीडी पर्यटन पर बिफरे। उन्होंने तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वागत द्वार, मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद डीएम राजघाट पहंचे, जहां उन्होंने हॉल का निरीक्षण किया। इसके बाद ध्रुव तालाब के निरीक्षण के दौरान डीएम ने तालाब में सीढ़ियां सही कराने तथा कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने चक्रतीर्थ पहुंचकर इंट्रेंस प्लाजा व काॅरीडोर कार्य के बारे में जानकारी ली और कार्य को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए।

डीएम ने मुरारका धर्मशाला में प्रस्तावित हेरिटेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। बलराम धर्मशाला के पास स्थित भूमि पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद डीएम ने हनुमत प्लाजा का भी जायजा लिया। इस दौरान एडीएम नीतीश सिंह, एसडीएम मिश्रिख शैलेंद्र मिश्रा, तहसीलदार अजीत जयसवाल आदि मौजूद रहे।

डीएम को गैरहाजिर मिले दो चिकित्सक

लहरपुर(सीतापुर)। जिलाधिकारी ने शनिवार रात करीब 12 बजे सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। डीएम के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। कर्मचारी अपने-अपने कक्ष में पहुंचकर अलर्ट हो गए। दो चिकित्सकों के गैरहाजिर मिलने पर डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश दिए।
नवागत जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर के सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार के साथ अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया। उन्होंने सीएचसी की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के दो डॉक्टर नदारद मिले। निरीक्षण के समय मीडियाकर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो डॉक्टर नदारद मिले हैं। इनका एक दिन का वेतन काटने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। जांच के दौरान अन्य जो भी कमियां मिलीं है। उन्हें दुरुस्त करने के लिए सीएमओ को हिदायत दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed