{"_id":"6907a737022a8910b7006a79","slug":"patients-with-fever-cough-and-cold-increased-due-to-changing-weather-sitapur-news-c-102-1-slko1037-143408-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बदले मौसम में बुखार, खांसी व जुकाम के बढ़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sitapur News: बदले मौसम में बुखार, खांसी व जुकाम के बढ़े मरीज
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 12:17 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                केस 1
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
बिलरिया में पहली बार चार महिलाओं के हुए प्रसव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में डॉ. अख्तर हुसैन ने 50, अकैचनपुर फरीदपुर में डॉ. प्रज्ञा शरण आनंद ने 57, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया में डॉ. आदित्य ने 59, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढखेरा में डॉ. तलत जहां ने 68 व खैरुल्लापुर में फाार्मासिस्ट अशोक ने 77 मरीजों को दवा दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद वाजपेयी ने बताया कि बदलते मौसम के चलते खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। डीएम के निरीक्षण के बाद अधीक्षक ने चारों पीएचसी का निरीक्षण किया। अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया पर पहली बार चार महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराए।
केस 2
जुकाम, बुखार के अधिक पहुंचे मरीज
पाल्हापुर पीएचसी में डॉ. अभिषेक सिंह ने 35 मरीजों का इलाज किया। इसमें अधिकतर मरीज खांसी बुखार व त्वचा रोग से पीड़ित थे। चिकित्सक ने बताया कि पांच मरीजों की मलेरिया जांच की गई लेकिन किसी भी मरीज में मलेरिया के लक्षण नहीं मिले। शत्रोहन व अनिल ने बताया कि बुखार खांसी की शिकायत थी। डॉक्टर ने जांच कर दवाई दी है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
केस 3
फार्मासिस्ट ने बांटी दवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवता में चिकित्सक की तैनाती नहीं है। फार्मासिस्ट जितेंद्र मिश्रा ने बताया 56 मरीजों को दवा दी गई है। अधिकतर मरीज वायरल फीवर, खांसी व जुकाम से पीड़ित थे। इस केंद्र पर लगभग 10 हजार की आबादी निर्भर है।
केस 4
24 मरीजों को दी दवाएं
पीएचसी सकरन में फार्मासिस्ट सिद्दीकी ने 24 मरीजों को दवा दी। इसमें सांस रोग के दो, चर्म रोग के चार, पेट रोग के तीन, मधुमेह रोग का एक, बुखार के 14 मरीजों को देखकर दवाइयां दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 वर्षों से एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती नहीं है। यहां पर एक आयुष डॉक्टर वीके भंडेल, एक फ फार्मासिस्ट सिद्दीकी दो स्टॉप नर्स व एक स्वीपर की तैनाती है। इसमें केंद्र पर केवल फार्मासिस्ट व स्वीपर ही आते हैं। स्टॉफ नर्स प्रसव केस होने पर सांडा से आती हैं। आयुष डॉक्टर कभी कभार ही केंद्र पर आते हैं। इसके चलते मजबूरी में लोग झोलाछाप से इलाज से कराते हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सीतापुर। बदलता मौसम लोगों को बीमारियों की चपेट में ले रहा है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में करीब 3600 मरीजों ने इलाज करवाया। इसमें सबसे अधिक मरीज बुखार, खांसी व जुकाम के पहुंच। इन मरीजों को एक सप्ताह की दवाएं देकर जिला अस्पताल से जांच करवाने की सलाह दी गई।
जनपद के 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले की रियलटी कराई गई। अधिकतर जगहों पर चिकित्सक की तैनाती न होने से फार्मासिस्ट ने इलाज किया। वहीं, मलेरिया का प्रकोप अब कम जरूर हुआ है। पीएचसी की जांच में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में चिकित्सकों की कमी है। शासन को पत्र लिखा गया है। इस समय बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        बिलरिया में पहली बार चार महिलाओं के हुए प्रसव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में डॉ. अख्तर हुसैन ने 50, अकैचनपुर फरीदपुर में डॉ. प्रज्ञा शरण आनंद ने 57, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया में डॉ. आदित्य ने 59, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढखेरा में डॉ. तलत जहां ने 68 व खैरुल्लापुर में फाार्मासिस्ट अशोक ने 77 मरीजों को दवा दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद वाजपेयी ने बताया कि बदलते मौसम के चलते खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। डीएम के निरीक्षण के बाद अधीक्षक ने चारों पीएचसी का निरीक्षण किया। अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया पर पहली बार चार महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराए।
केस 2
जुकाम, बुखार के अधिक पहुंचे मरीज
पाल्हापुर पीएचसी में डॉ. अभिषेक सिंह ने 35 मरीजों का इलाज किया। इसमें अधिकतर मरीज खांसी बुखार व त्वचा रोग से पीड़ित थे। चिकित्सक ने बताया कि पांच मरीजों की मलेरिया जांच की गई लेकिन किसी भी मरीज में मलेरिया के लक्षण नहीं मिले। शत्रोहन व अनिल ने बताया कि बुखार खांसी की शिकायत थी। डॉक्टर ने जांच कर दवाई दी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            केस 3
फार्मासिस्ट ने बांटी दवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवता में चिकित्सक की तैनाती नहीं है। फार्मासिस्ट जितेंद्र मिश्रा ने बताया 56 मरीजों को दवा दी गई है। अधिकतर मरीज वायरल फीवर, खांसी व जुकाम से पीड़ित थे। इस केंद्र पर लगभग 10 हजार की आबादी निर्भर है।
केस 4
24 मरीजों को दी दवाएं
पीएचसी सकरन में फार्मासिस्ट सिद्दीकी ने 24 मरीजों को दवा दी। इसमें सांस रोग के दो, चर्म रोग के चार, पेट रोग के तीन, मधुमेह रोग का एक, बुखार के 14 मरीजों को देखकर दवाइयां दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 वर्षों से एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती नहीं है। यहां पर एक आयुष डॉक्टर वीके भंडेल, एक फ फार्मासिस्ट सिद्दीकी दो स्टॉप नर्स व एक स्वीपर की तैनाती है। इसमें केंद्र पर केवल फार्मासिस्ट व स्वीपर ही आते हैं। स्टॉफ नर्स प्रसव केस होने पर सांडा से आती हैं। आयुष डॉक्टर कभी कभार ही केंद्र पर आते हैं। इसके चलते मजबूरी में लोग झोलाछाप से इलाज से कराते हैं।
सीतापुर। बदलता मौसम लोगों को बीमारियों की चपेट में ले रहा है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में करीब 3600 मरीजों ने इलाज करवाया। इसमें सबसे अधिक मरीज बुखार, खांसी व जुकाम के पहुंच। इन मरीजों को एक सप्ताह की दवाएं देकर जिला अस्पताल से जांच करवाने की सलाह दी गई।
जनपद के 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले की रियलटी कराई गई। अधिकतर जगहों पर चिकित्सक की तैनाती न होने से फार्मासिस्ट ने इलाज किया। वहीं, मलेरिया का प्रकोप अब कम जरूर हुआ है। पीएचसी की जांच में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में चिकित्सकों की कमी है। शासन को पत्र लिखा गया है। इस समय बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं।