{"_id":"6907a78f80970e83d00e4b97","slug":"sunlight-weakened-due-to-westerly-winds-cold-increased-fog-prevailed-sitapur-news-c-102-1-stp1002-143441-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पछुआ से कमजोर पड़ी धूप, बढ़ी ठंड, छाई धुंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sitapur News: पछुआ से कमजोर पड़ी धूप, बढ़ी ठंड, छाई धुंध
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 12:18 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सीतापुर। जिले में पछुआ हवा के दबाव से न्यूनतम पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दो दिन में न्यूनतम पारा तीन डिग्री लुढ़का है। रविवार को दिन में  पछुआ हवा चली। ऐसे में धूप कमजोर हुई और ठंड भी बढ़ गई। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा लगातार नीचे खिसकने से ठंड बढ़ने के आसार हैं। रविवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। बादलों की आवाजाही भी बनी रही। हांलाकि, दिन चढ़ने पर धूप निकली पर दिन में 13 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली पछुवा हवा ने धूप का असर महसूस नहीं होने दिया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सर्द हवा के कारण ठंड लगी है। दिन के मुकाबले रातें अधिक ठंडी होती जा रही हैं। सुबह-शाम सिहरन होने लगी है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा लगातार नीचे खिसकने से ठंड बढ़ने के आसार हैं। रविवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। बादलों की आवाजाही भी बनी रही। हांलाकि, दिन चढ़ने पर धूप निकली पर दिन में 13 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली पछुवा हवा ने धूप का असर महसूस नहीं होने दिया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सर्द हवा के कारण ठंड लगी है। दिन के मुकाबले रातें अधिक ठंडी होती जा रही हैं। सुबह-शाम सिहरन होने लगी है।