{"_id":"6907a8d37cb950ae1d006d84","slug":"three-people-arrested-for-converting-people-by-giving-inducements-sitapur-news-c-102-1-slko1055-143443-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे तीन लोग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sitapur News: प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे तीन लोग गिरफ्तार
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 12:24 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सीतापुर। थानगांव के ग्वारी करेंहटी गांव में रविवार को धर्मांतरण का मामला सामने आया। हिंदूवादी संगठनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
बजरंग दल के संयोजक नीरज के अनुसार वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को गांव पहुंचे। वहां गांव निवासी गुन्नू, बंशगोपाल और मुन्ना लोगों को एकत्रित कर इलाज के बहाने से ईसाई धर्म में जोड़ रहे थे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
आरोपी लोगों को रुपये व इलाज कराने का लालच दे रहे थे। यहां काफी भीड़ जमा थी। इसमें अधिकांश महिलाएं हैं। नीरज पुलिस को जानकारी देने के साथ ही मौके पर पहुंचे। पुलिस के सहयोग से आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
आरोपियों ने इस दौरान पीड़ित और उनके साथियों को जान से मारने की धमकी देते हुए विवाद भी किया। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        बजरंग दल के संयोजक नीरज के अनुसार वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को गांव पहुंचे। वहां गांव निवासी गुन्नू, बंशगोपाल और मुन्ना लोगों को एकत्रित कर इलाज के बहाने से ईसाई धर्म में जोड़ रहे थे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            आरोपी लोगों को रुपये व इलाज कराने का लालच दे रहे थे। यहां काफी भीड़ जमा थी। इसमें अधिकांश महिलाएं हैं। नीरज पुलिस को जानकारी देने के साथ ही मौके पर पहुंचे। पुलिस के सहयोग से आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
आरोपियों ने इस दौरान पीड़ित और उनके साथियों को जान से मारने की धमकी देते हुए विवाद भी किया। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।