सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   azamgarh samaj kalyan officer suspend over Court Ruling

कोर्ट की अवहेलना पड़ी भारी, आजमगढ़ के समाज कल्याण अधिकारी निलंबित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,आजमगढ़ Updated Thu, 25 Jan 2018 02:44 PM IST
विज्ञापन
azamgarh samaj kalyan officer suspend over Court Ruling
सस्पेंड
विज्ञापन
 शासन के निर्देशों और कोर्ट की अवहेलना आजमगढ़ के समाज कल्याण अधिकारी पर भारी पड़ गई। प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन की जानकारी होने पर समाज कल्याण अधिकारी मेडिकल पर चले गए हैं। कमिश्नर के रविंद्र नायक ने निलंबन की पुष्टि की है।
loader
Trending Videos

जिला समाज कल्याण कार्यालय 2014 से ही चर्चाओं में रहा है।

150 करोड़ के घोटाले को लेकर विभाग हमेशा अखबारों की सुर्खियां बनता रहा है। पिछले दिनों सीडीओ की ओर से इस घोटाले की जांच में समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह के सहयोग न करने की रिपोर्ट कमिश्नर और जिलाधिकारी से की थी। कमिश्नर ने इस पर शासन से समाज कल्याण अधिकारी के निलंबन की संस्तुति भी कर दी थी। हालांकि जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद भी गलत तरीकों से समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित स्कूलों के वेतन जारी करने और रोकने तथा समाजवादी पेंशन में भी घपले की शिकायत कमिश्नर और ऊपर शान में की गई थी। लंगरपुर स्थित एक स्कूल में शिक्षकों के वेतन का मामला हाईकोर्ट में चल रहा था। इसमें हाईकोर्ट ने वेतन जारी करने के आदेश शासन को दिए थे, लेकिन शासन के निर्देशों का पालन समाज कल्याण अधिकारी नहीं कर पाए थे।

कोर्ट के आदेश की अवमानना होने पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण को तलब कर लिया गया था। इन्हीं मामले को लेकर प्रमुख सचिव ने समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि इस बारे में कोई लिखित आदेश नहीं दिए गए हैं।

निलंबन की जानकारी होने पर राजीव रत्न सिंह मेडिकल लीव लेकर छुट्टी पर चले गए हैं। सूत्रों का कहना है कि वो निलंबन आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण लेने की फिराक में हैं। कमिश्नर के. रविंद्र नायक ने बताया कि शासन और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन न करने पर समाज कल्याण अधिकारी को निलंबित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed