सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   BHU 105th Convocation Ceremony 1000 students of DAV PG College received their degrees in varanasi

BHU Convocation: बीएचयू में डीएवी पीजी कॉलेज के 1000 विद्यार्थियों को मिलीं उपाधियां, मेधावियों के खिले चेहरे

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Mon, 15 Dec 2025 02:44 PM IST
सार

Varanasi News: बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में डीएवी पीजी कॉलेज के 1000 विद्यार्थियों को उपाधियां मिलीं। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सपने देखने से ज्यादा उसे हकीकत में बदलना जरूरी होता है।

विज्ञापन
BHU 105th Convocation Ceremony 1000 students of DAV PG College received their degrees in varanasi
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में शामिल मेधावी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह के तहत रविवार को डीएवीपीजी कॉलेज के उपाधि वितरण समारोह में 1000 विद्यार्थियों (छात्र-छात्राओं) को उपाधियां मिलीं। दीक्षांत परिधान में मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में यूजी में 700 और पीजी में 300 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि केंद्रीय विवि कांगड़ा के कुलपति प्रो.एसपी बंसल ने उपाधियां दीं। 

Trending Videos


विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के तीन सत्र में हुए समारोह में कॉमर्स के 257, सामाजिक विज्ञान के 419 व कला संकाय के 324 विद्यार्थियों ने डिग्री प्राप्त की। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सपने देखने से ज्यादा उसे हकीकत में बदलना जरूरी होता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जिस तरह से युवाओं की प्रतिभा हर क्षेत्रों में निखर रही है, उससे यह तय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत 2047 का जो सपना देखा है, उसे 2040 तक हम पूरा कर देंगे। अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलगुरु प्रो. संजय कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक आयोजन नहीं है बल्कि यह छात्रों के सपने और यथार्थ के बीच का सेतु है। 

इस दौरान वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. एचके सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह में कॉलेज की एक वर्ष की उपलब्धियों एवं कार्यो पर एक स्मारिका का विमोचन भी हुआ। अतिथियों का स्वागत कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.मिश्रीलाल, संयोजन प्रो. राहुल, आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारूल जैन, संचालन डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. शांतनु सौरभ ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता बंसल, डॉ. प्रदीप राय, डॉ. अनिल सिंह, उप प्राचार्य प्रो. संगीता जैन, प्रो. संजय साह मौजूद रहे।

अघोर-परंपरा के चार संतों के नाम से बीएचयू में मिला स्वर्ण पदक

दीक्षांत समारोह में अघोर-परंपरा की चार पीढ़ियों के महान संतों के नाम से स्वर्ण-पदक दिया गया। स्वतंत्रता भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 में एमए दर्शनशास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र अभिनव पांडेय को अघोरेश्वर भगवान राम स्वर्ण-पदक और बाबा गुरुपद संभव राम स्वर्ण पदक मिला। बीए दर्शनशास्त्र में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा अनाहिता सिंह को अघोराचार्य बाबा कीनाराम स्वर्ण पदक और बाबा राजेश्वर राम स्वर्ण पदक दिया गया।

हॉस्पिटल मैनेजमेंट में आशुतोष को मिली पीएचडी डिग्री
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में बीएचयू अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत आशुतोष सिंह ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट में पीएचडी की उपाधि हासिल की। ब्लड बैंक संचालन में सहभागिता के साथ ही जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करने के साथ ही शिविरों में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्हें प्रो. संदीप के साथ ही डॉ.एसके सिंह, रजनी ने बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed