सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Cough Syrup Case SIT team reached Shubham Jaiswal in-laws house builder and Businessman on ED radar in Banaras

Cough Syrup Case: शुभम के ससुराल पहुंची एसआईटी, ईडी के रडार पर बिल्डर; व्यवसायी व सफेदपोश भी जांच के दायरे में

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Mon, 15 Dec 2025 02:13 PM IST
सार

Varanasi News: कोडिन कफ सिरप के मामले में शुभम जायसवाल के संरक्षणदाताओं पर ईडी का शिकंजा कसा जा रहा है। उसके ससुराल तक एसआईटी की जांच टीम पहुंची और पूछताछ की। 

विज्ञापन
Cough Syrup Case SIT team reached Shubham Jaiswal in-laws house builder and Businessman on ED radar in Banaras
अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना शुभम जायसवाल। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के आरोपी शुभम जायसवाल के ठिकानों पर ईडी की जांच में कई राज सामने आए। शुभम के संरक्षणदाताओं की कुंडली भी खुलकर सामने आई है। वहीं, ईडी और एसआईटी की जांच शुभम के ससुराल तक पहुंच गई है।

Trending Videos


पिछले चार साल से शुभम को संरक्षण देने में ड्रग विभाग के पूर्व अधिकारियों, बिल्डर, होटल व्यवसायी और कुछ सफेदपोश शामिल हैं। परोक्ष-अपरोक्ष रूप इन सभी के कारोबार में शुभम ने निवेश किया है। ईडी के रजिस्टर में नाम भी दर्ज है। शुभम जायसवाल के पार्टनर गौरव जायसवाल, विशाल मल्होत्रा और वरुण सिंह, अमित सिंह टाटा के करीबियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम धमक सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, ईडी और कमिश्नरेट की एसआईटी की जांच शुभम के ससुराल सोनिया रोड स्थित अमर नगर कालोनी तक पहुंची है। ईडी और एसआईटी ने शुभम के ससुराल में साली और साले समेत अन्य सदस्यों के बैंक खातों को खंगाला है। ससुराल के सदस्यों के नाम पर कीमती संपत्ति की खरीद फरोख्त की भनक ईडी को लगी है। एसआईटी भी कई चक्र में ससुराल के सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें; काशी में MP के सीएम मोहन यादव: विश्वनाथ धाम व बाबा कालभैरव मंदिर में किए दर्शन, बोले- यहां आकर अच्छा लगता है

30 घंटे तक शुभम और उसके सीए विष्णु अग्रवाल के कार्यालय में ईडी की जांच में कई फर्मों और बैंक खाते सामने आए। रिश्तेदारों के नाम पर भी फर्म बनाकर कफ सिरप का कारोबार यूपी, बिहार, झारखंड, कोलकाता और बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक हुआ है। 

कमिश्नरेट की एसआईटी का सहयोग में लेकर ईडी ने शुभम के रिश्तेदारों के नाम पर कीमती आभूषण, फ्लैट और जमीन की खरीद हुई है। शुभम के पार्टनर विशाल मल्होत्रा, गौरव जायसवाल और वरुण सिंह, आजमगढ़ के नरवे निवासी विकास सिंह के ठिकानों पर भी ईडी की जांच हुई है।

झारखंड के रांची में शैली ट्रेडर्स और न्यू वृद्धि फार्मा के जरिये शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल ने बड़े पैमाने पर एबॉट कंपनी से कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद की और वाराणसी समेत आसपास जिलों के 150 से अधिक स्टाकिस्टों के फर्मों पर कारोबार को आगे बढ़ाया। सोनभद्र जेल में बंद शुभम के पिता भोला प्रसाद को रिमांड पर लेकर कमिश्नरेट की एसआईटी पूछताछ करने की तैयारी में है।

ससुराल के सदस्यों ने कहा, एक माह से हैं परेशान

एसआईटी की जांच में शुभम के ससुराल के अन्य सदस्यों ने बताया कि हम सभी एक माह से परेशान हैं। उन्हें शुभम और उसके कारोबार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ड्रग और पुलिस समेत नारकोटिक्स अधिकारियों की टीम शुभम के ससुराल तक पहुंच चुकी है। खोजवा के डीएसए फार्मा के प्रोपराइटर दिवेश जायसवाल का सिगरा में फ्लैट, महंगी गाड़ियां भी जांच के दायरे में आई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed