{"_id":"67dd007259718c2bb90295a2","slug":"businessman-dies-in-varanasi-treated-at-medanta-hospital-congress-leader-ajay-rai-expresses-condolences-2025-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में व्यापारी का निधन: मेदांता में चल रहा था ईलाज, कांग्रेस नेता को पुत्र शोक; अजय राय ने जताई संवेदना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में व्यापारी का निधन: मेदांता में चल रहा था ईलाज, कांग्रेस नेता को पुत्र शोक; अजय राय ने जताई संवेदना
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 21 Mar 2025 11:30 AM IST
सार
मनीष चौबे के निधन की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर दाैड़ गई। उनका परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस क्षति पर अपनी शोक संवेदना जताई है।
विज्ञापन
महानगर उद्योग युवा व्यापार समिति के अध्यक्ष मनीष चौबे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महानगर उद्योग युवा व्यापार समिति के अध्यक्ष मनीष चौबे (42) का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। पिछले हफ्ते उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। तब से वह अस्पताल में ही भर्ती थे। उनके निधन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी अपनी शोक संवेदना जताई।
Trending Videos
कांग्रेस नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश चौबे के पुत्र मनीष चौबे का शव अपराह्न 3 बजे के बाद खजुरी स्थित आवास से मणिकर्णिका घाट के लिए निकलेगा। मनीष चौबे पिछले कई साल से वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता भी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, उनके निधन से राजनीतिक दलों, उद्यमी और व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने बताया कि यह दुखद घटना है। इस शोक में 24 मार्च को पिपलानी कटरा स्थित लॉन में व्यापारियों का आयोजित होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया गया है।
महानगर उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक आरके चौधरी, श्रीनारायण खेमका, अनुज डिडवानिया, महामंत्री अशोक जायसवाल, अजय गुप्ता, रजनीश कन्नौजिया, सुजीत गुप्ता, राहुल मेहता आदि ने शोक जताया है। वहीं, वरुणा व्यापार मंडल के महामंत्री सोमनाथ विश्वकर्मा ने भी शोक जताया।