सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   CM Yogi reached Om Prakash rajbhar house ocation of death anniversary of mother

UP: ओमप्रकाश की मां को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- राजभर समाज के साथ विपक्षी पार्टियों ने की दगाबाजी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 11 Apr 2025 07:46 PM IST
सार

शुक्रवार को वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा के समापन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर जाकर उनसे मुलाकात की। उनकी मां की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विज्ञापन
CM Yogi reached Om Prakash rajbhar house ocation of death anniversary of mother
ओमप्रकाश की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम योगी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद व संघर्ष से ही पुत्र की प्रगति होती है। सहयोगी पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने अपनी माता से मिले आशीर्वाद से समाज में अग्रसर हैं।

Trending Videos


योगी आदित्यनाथ ने उक्त बातें शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गांव फत्तेपुर खौंदा (सिंधोरा) में उनकी माता जिगना देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि आज निश्चित रूप से ओमप्रकाश राजभर की उपलब्धियों से उनके माता-पिता खुश होंगे। सीएम ने इस दौरान सुहेलदेव महाराज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को बहराइच में हार का स्वाद जिस तरह चखाया उसे इतिहासकारों ने कभी नहीं दिखाया। 

कहा कि मोदी सरकार बहराइच में भव्य स्मारक बनाने का काम रही है। जिसमे महाराज सुहेलदेव की स्मृतियों को सहेजा जा सके। दूसरी तरफ, लोग समाज को गुलामी की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं। 

मंच पर आसीन वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जिस संघर्ष के बाद इस मुकाम पर ओमप्रकाश राजभर पहुंचे हैं, वह उनके माता-पिता के संघर्षों का योगदान और उनकी जिद का परिणाम है। एक मामूली कार्यकर्ता से राजनेता बनने का सफर आसान नहीं होता।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एक जीप चालक से कैबिनेट मंत्री और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना, माता-पिता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। पिता और माता की प्रेरणा व जिद ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

पुण्यतिथि में डिप्टी सीएम समेत सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के माता की प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे दिन लोगों के श्रद्धांजलि देने का क्रम लगा रहा। मुख्यमंत्री के जाने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह, जिला मंत्री फौजदार शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विपिन पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामु गुप्ता, ग्राम प्रधान मो समेत सैकड़ों विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed