{"_id":"697bc29778494c71c70d1d69","slug":"entry-of-vehicles-on-ravidas-temple-area-road-banned-for-three-days-varanasi-news-c-20-vns1021-1271869-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: तीन दिन तक रविदास मंदिर क्षेत्र मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: तीन दिन तक रविदास मंदिर क्षेत्र मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
वाराणसी। संत रविदास जयंती पर 30 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित कार्यक्रमों के तहत यातायात पुलिस ने शहर में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। शुक्रवार की सुबह 8 बजे से एक फरवरी की रात 12 बजे तक डायवर्जन जारी रहेगा। इस दौरान रविदास मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रामनगर चौराहे से शहर की ओर आने वाले वाहन सामनेघाट पुल नहीं जाएंगे। इन्हें टेंगरा मोड़ होते हुए एनएच-19 की ओर भेजा जाएगा। सामनेघाट पुल से नगवा चौकी की ओर जाने वाले वाहन हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की ओर डायवर्ट होंगे।
एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कई प्रमुख मार्गों पर रोक लगाई गई है और वैकल्पिक रास्ते दिए गए हैं। भगवानपुर मोड़ से संत रविदास मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहन रोके जाएंगे। इन्हें नगवा और मालवीय गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। रमना चौकी तिराहा से संत रविदास मंदिर तिराहे की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को डाफी की ओर मोड़ा जाएगा।
संत रविदास मंदिर तिराहे से मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी। यहां से वाहन रमना चौकी तिराहे और भगवानपुर की ओर भेजे जाएंगे। मारुति नगर तिराहे से भगवानपुर (संत सरवनदास यात्री निवास) की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। लौटूबीर अंडरपास चौराहा से कार्यक्रम से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य वाहन रविदास मंदिर की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें नुवाव चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बसों और भारी वाहनों के लिए अलग व्यवस्था
रविदास गेट से लंका और नगवा चौकी की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें मालवीय गेट की ओर भेजा जाएगा। अमेठी कोठी तिराहा से रविदास घाट की ओर जाने वाले वाहन रविदास गेट या नगवा चौकी की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। नगवा चौकी से भगवानपुर मोड़ की ओर जाने वाले वाहन सामनेघाट की ओर भेजे जाएंगे। नरिया तिराहे से बीएचयू चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को करौंदी की ओर मोड़ा जाएगा, जो नुवाव अंडरपास और भिखारीपुर तिराहा होते हुए जाएंगे। एनएच-19 के पास पुराने रमना पुलिस चौकी के पास से कार्यक्रम से संबंधित बसों को छोड़कर सभी बसें अमरा अखरी और टेंगरा मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है।
Trending Videos
एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कई प्रमुख मार्गों पर रोक लगाई गई है और वैकल्पिक रास्ते दिए गए हैं। भगवानपुर मोड़ से संत रविदास मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहन रोके जाएंगे। इन्हें नगवा और मालवीय गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। रमना चौकी तिराहा से संत रविदास मंदिर तिराहे की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को डाफी की ओर मोड़ा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
संत रविदास मंदिर तिराहे से मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी। यहां से वाहन रमना चौकी तिराहे और भगवानपुर की ओर भेजे जाएंगे। मारुति नगर तिराहे से भगवानपुर (संत सरवनदास यात्री निवास) की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। लौटूबीर अंडरपास चौराहा से कार्यक्रम से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य वाहन रविदास मंदिर की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें नुवाव चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बसों और भारी वाहनों के लिए अलग व्यवस्था
रविदास गेट से लंका और नगवा चौकी की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें मालवीय गेट की ओर भेजा जाएगा। अमेठी कोठी तिराहा से रविदास घाट की ओर जाने वाले वाहन रविदास गेट या नगवा चौकी की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। नगवा चौकी से भगवानपुर मोड़ की ओर जाने वाले वाहन सामनेघाट की ओर भेजे जाएंगे। नरिया तिराहे से बीएचयू चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को करौंदी की ओर मोड़ा जाएगा, जो नुवाव अंडरपास और भिखारीपुर तिराहा होते हुए जाएंगे। एनएच-19 के पास पुराने रमना पुलिस चौकी के पास से कार्यक्रम से संबंधित बसों को छोड़कर सभी बसें अमरा अखरी और टेंगरा मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है।
