{"_id":"5bfc1c08bdec2241d156c672","slug":"gram-pradhan-and-his-cousins-attack-on-groom-and-his-friends-at-marriage-function","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मऊ में प्रधान पति और उसके भतीजे ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दूल्हे पर भी हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में प्रधान पति और उसके भतीजे ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दूल्हे पर भी हमला
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,मऊ
Updated Tue, 27 Nov 2018 10:28 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के एक गांव में शादी समारोह के दौरान भगदड़ की स्थिति हो गई। मामला डीजे बजाने से शुरू हुआ था तो जो बाद में जाकर भयंकर झगड़े का रूप ले लिया। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव में रविवार रात लड़की पक्ष को नीचा दिखाने के लिए प्रधान पति और उसके भतीजे ने बारातियों पर डीजे बजाने का आरोप लगाकर हमला कर दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। आगे की स्लाइड्स में देखें...
Trending Videos
यूपी100
- फोटो : amar ujala
यूपी डायल 100 आने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चिरैयाकोर्ट ने मारपीट कर हंगामा कर रहे प्रधान प्रति को दबोचा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानपति समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। घटना के बाद घायल बराती तो रात में ही वापस लौट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरमाइशी गाने को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
एफआईआर
सीओ मुहम्मदाबाद गोहना राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पुरानी रंजिश निकालने के लिए ऐसी हरकत की। दूसरी तरफ घटना के बाद घायल बराती तो वापस लौट गए। लड़की के परिजनों के निवेदन पर दूल्हा अजय कुमार उसके पिता रामवृक्ष राम शादी को राजी हुए। बाद में शादी की रस्म अदा की गई। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी पप्पू राम पुत्र बासू राम के बहन की शादी थी। बरात रविवार की रात आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव से आई थी। पप्पू की गांव के प्रधानपति राम जनम से पुरानी रंजिश है।
groom
पप्पू के अनुसार, रात को बाराती उसके दरवाजे पर डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे। तभी प्रधान पति का भतीजा नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और डीजे बंद कराने लगा। इसको लेकर विवाद हो गया। तभी प्रधान पति के ललकारने पर भतीजे ने अपने कई साथियों के साथ दूल्हा उसके पिता के साथ बरातियों पर हमला कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चिरैयाकोट सौरभ कुमार राय मनबढ़ों को पकड़कर थाने ले गए।
विज्ञापन
UP Police
पुलिस ने पप्पू राम की तहरीर पर प्रधान पति रामजनम के साथ हरिकेश पुत्र प्रकाश, राजू पुत्र रमावत राम, भानू पुत्र अंबिका के विरूद्घ रिपोर्ट दर्ज की। जबकि प्रधानपति रामजनम पुत्र धनेश्वर राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।