{"_id":"6773b5c78f9e9b6ff80d7827","slug":"hanuman-cast-rajbhar-said-omprakash-rajbhar-politics-heated-in-varanasi-samajwadi-party-2024-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में ओपी राजभर का विरोध : हनुमान जी राजभर हैं... पर गरमाई सियासत, लिखा- बजरंगबली किसी कास्ट के नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में ओपी राजभर का विरोध : हनुमान जी राजभर हैं... पर गरमाई सियासत, लिखा- बजरंगबली किसी कास्ट के नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Tue, 31 Dec 2024 02:44 PM IST
सार
Varanasi News : यूपी के काबिना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कुछ दिन पहले हनुमान जी को राजभर जाति का बताया था। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी नाराजगी जताई है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि भगवान की जाति नहीं होती है। हाथ में तख्तियां लेकर उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ नारे लगाए।
विज्ञापन
हाथ में तख्तियां लेकर ओमप्रकाश राजभर का विरोध करते सपा कार्यकर्ता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगलवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा बजरंगबली को राजभर समाज का कहे जाने पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के जिला मुख्यालय पर विरोध व प्रदर्शन किया।
Trending Videos
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कार्यकर्ताओं ने हाथ में एक तख्ती लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस पर लिखा था कि बजरंगबली राष्ट्र के..., ना ही किसी कास्ट के... पहले राष्ट्र फिर कास्ट...।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश राजभर होश में आओ के नारों के साथ हाथ में तख्ती लिए जिला मुख्यालय पर एकत्रित थे और बजरंगबली का जातीय प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जो की जाति प्रमाण पत्र में नाम श्री बजरंगबली पिता का नाम वनराज केसरी मां का नाम अंजनी देवी पता संकट मोचन साकेत नगर थाना लंका वाराणसी व जाति सर्व धर्म का फॉर्म भरकर जमा करने हेतु जा रहे थे।
कार्यक्रम में मनोज यादव गोलू आशीष यादव बाबा, संदीप यादव लालू, सौरभ यादव बेटू, अरमान हाशमी, रतनलाल सोहबतिया, वीरेंद्र मौर्य बबल यादव, राजीव कनौजिया, संतोष पहलवान, संजय यादव आदि रहे।