{"_id":"6814e3be5b37c412160137d4","slug":"hemant-murder-case-in-varanasi-congress-leader-met-family-ajay-rai-said-when-will-bulldozer-be-used-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"हेमंत हत्याकांड: परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, अजय राय बोले- कब चलेगा बुलडोजर; प्रशासन की भूमिका संदिग्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हेमंत हत्याकांड: परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, अजय राय बोले- कब चलेगा बुलडोजर; प्रशासन की भूमिका संदिग्ध
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 02 May 2025 08:54 PM IST
विज्ञापन
सार
छात्र हेमंत हत्याकांड को लेकर कांग्रेसजनों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस मामले में शुरू से ही पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। सरकार का बुलडोजर भी कहीं नहीं दिख रहा है। परिवार को न्याय कब मिलेगा?

परिजनों से बातचीत करते अजय राय।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Politics: प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे मरुई पहुंचे। मृत छात्र हेमंत के पिता एडवोकेट कैलाश पटेल से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

Trending Videos
परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में सही काम नहीं कर रही है। प्रदेश के हर जिले में सरकार और सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस है। इसका सीधा उदाहरण मरुई की घटना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंद कमरे में पिता के सह पर पुत्र द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। सरकार का बुलडोजर कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। यही नहीं अब तक मान्यता तक खत्म नहीं की गई। पुलिस केवल बेटे को आरोपी बनाकर घटना को दबा देना चाहती है, यह कत्तई नहीं होने दिया जाएगा।
कांग्रेस मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने को हर संभव मदद दिलाने के साथ ही सड़क पर उतरने के लिए तैयार है। अजय राय लगभग आधे घंटे तक परिजनों के बीच रहने के दौरान क्षेत्रीय लोगों से मिल जानकारी हासिल की। माैके पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजीव राम, रामसनेही पांडेय, श्रीप्रकाश मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, मनीष मरोलिया, अशोक सिंह, सुनील सिंह, रतन सेठ, दीना सिंह समेत कई कार्यकर्ता रहे।