ताजनगरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वाइफ मेलानिया को भाया बनारसी स्टॉल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप और अन्य परिवारों के साथ सोमवार की शाम अहमदाबाद से ताजनगरी आगरा अमर प्रेम के प्रतीक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। सफेद संगमरमर की खूबसूरती ने तो ट्रंप परिवार को मंत्रमुग्ध किया ही, जो सबसे गौर करने वाली या कहें आकर्षण का केंद्र रही वह अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के कमर में बंधा बनारसी कारीगरी का शानदार नमूना स्टॉल था।
बस फिर क्या था हरे रंग के खूबसूरत स्टॉल की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगीं। बनारसी वस्त्र कारोबारियों के अनुसार मेलानिया ट्रंप ने जिस स्टॉल को कमर में बांधा वह बनारसी कपड़ों में जीआई रजिस्टर्ड ब्रोकेट कपड़े से बना हुआ है। इस पर की गई डिजाइन भी बनारसी शैली की है।
बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के महामंत्री राजन बहल ने बताया कि मेलानिया ट्रंप का स्टॉल बनारसी कपड़े में जीआई रजिस्टर्ड ब्रोकेट से बना हुआ है। इस तरह के बनारसी वस्त्रों की मांग अमेरिका सहित अन्य देशों में अधिक है।
काशी में गूंजा नमस्ते ट्रंप
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे व अमेरिकी पर्यटकों ने मां गंगा की आरती कर दोनों देशों की तरक्की की प्रार्थना की। गंगा आरती के माध्यम से मोदी व ट्रंप की मुलाकात के दौरान भारत में रोजगार बढ़ाने की कामना की गई। अमेरिकी पर्यटकों के दल ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकार के साथ मां गंगा की आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने नमस्ते ट्रंप भी कहा।
राजेश शुक्ला ने कहा कि मोदी और ट्रंप की मुलाकात से भारत में रोजगार के अवसर बढ़ें, हम सभी की यही कामना है। इस दौरान शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, एल्विन फ्रें डली, जेम्स, रॉबर्ट जॉन, डेविड थॉमस, जोशेफ, सोफि या, एंटोनिया, विशाल शर्मा मौजूद रहे।