{"_id":"68b1f94c51c4efd58505d8b3","slug":"rss-people-should-get-married-first-congress-state-president-gave-controversial-statement-about-rss-chief-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"'संघ के लोग पहले शादी करें...': कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संघ प्रमुख को लेकर दिया विवादित बयान, सियासी रार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'संघ के लोग पहले शादी करें...': कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संघ प्रमुख को लेकर दिया विवादित बयान, सियासी रार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sat, 30 Aug 2025 12:41 AM IST
सार
कांग्रेस नेता अजय राय के इस बयान से भाजपा नेताओं और संघ कार्यकर्ताओं में रोष है। इस विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर समर्थक अपनी-अपनी रायशुमारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
अजय राय और मोहन भागवत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर विवादित बयान दिया है। शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि संघ प्रमुख पहले आरएसएस के प्रचारकों से कहें कि पहले शादी करें और तीन बच्चे पैदा करें। फिर बच्चों का पालन-पोषण करना होगा। आगे उनका स्कूल-कालेज होगा, तो पता चलेगा कि कैसे एक मां बाप को दिक्कत आती है।
Trending Videos
कहा कि जब से भाजपा और संघ के लोग आएं हैं तब से महंगाई चरम पर हैं। बच्चे को पढ़ाने में पूरी तनख्वाह चली जाती है। संघ के जो लोग शादी नहीं किए हैं वे पहले शादी करें। तब इन्हें आटा दाल चावल का भाव पता चल जाएगा। संघ प्रमुख दिशा निर्देश जारी करें कि आरएसएस के लाग तत्काल शादी करें और बच्चे पैदा करें। आरएएस में तो महिलाएं हैं हीं नहीं उनका सम्मान भी नहीं होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि संघ प्रमुख ने दिल्ली में कहा था कि परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए। लेकिन, इससे अधिक नहीं। इससे संतुलन बनाए रखने और समुचित विकास सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। अभी जन्म दर में गिरावट आ रही है और हिंदुओं में यह गिरावट तेजी से बढ़ रही है। जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपना वक्तव्य दिया है।