{"_id":"683c9986cb5c2347db01b3e0","slug":"shahrukh-khan-will-dance-at-priya-saroj-rinku-singh-s-wedding-2025-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: प्रिया सरोज-रिंकू सिंह की शादी में शाहरुख खान करेंगे डांस, लगेगा वी वी आईपी का जमघट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: प्रिया सरोज-रिंकू सिंह की शादी में शाहरुख खान करेंगे डांस, लगेगा वी वी आईपी का जमघट
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Mon, 02 Jun 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
सार
राजनीति और खेल के लिए मंगल बेला होगी। सांसद प्रिया सरोज और बल्लेबाज रिंकू सिंह की शादी के मौके पर वी वी आईपी का जमघट लगने वाला है। जानकारी के अनुसार किंग खान इस मौके पर डांस करेंगे।

शाहरुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@iamsrk
विज्ञापन
विस्तार
मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज और भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह की शादी में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान भी डांस करेंगे और भी फिल्मी सितारे, क्रिकेटर और राजनेता भी शिरकत करेंगे। दोनों की सगाई आठ जून को लखनऊ में होगी, जबकि शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होगी।

Trending Videos
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान रिंकू सिंह की शादी समारोह में विशेष अतिथि होंगे। खबरों के मुताबिक, उन्होंने न केवल शादी में आने का वादा किया है, बल्कि उन्होंने इस खास मौके पर स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस करने की भी स्वीकृति दे दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी शादी में और भी सितारे शामिल होंगे। वहीं, रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की ग्रैंड वेडिंग की तैयारी भी तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी यह उनकी शादी की खबर तेजी से वायरल हो रही है।