UP: स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली उड़ान में तकनीकी दिक्कत, कुछ देर रोकना पड़ा बोर्डिंग; यात्री परेशान
Varanasi News: तकनीकी समस्या के कारण विमान रोके जाने के बाद यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, समस्या का समाधान हो चुका है। खबर लिखे जाने तक उड़ान नहीं हो सकी थी।
विस्तार
Babatpur Airport: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-719 वाराणसी से दिल्ली की बोर्डिंग के दौरान अचानक तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई। उड़ान का वाराणसी एयरपोर्ट से बोर्डिंग चल रहा था। कुछ यात्री विमान में बैठ चुके थे, जबकि कुछ ऐरोब्रिज में ही थे, तभी विमान में फ्यूल संबंधी तकनीकी इश्यू सामने आया।
तकनीकी टीम द्वारा तुरंत जांच की गई, जिसके कारण बोर्डिंग प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। समस्या ठीक होने के बाद शेष यात्रियों की बोर्डिंग दोबारा शुरू की गई और पूरी प्रक्रिया सुरक्षित रूप से पूर्ण हो सकी। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी समस्या मामूली थी और सभी यात्री सुरक्षित हैं। उड़ान जल्द ही निर्धारित गंतव्य दिल्ली के लिए रवाना कर दी जाएगी।
एक दिन पहले भी रद्द हुई थीं उड़ानें
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम की खराबी और ऑपरेशनल कारणों से बृहस्पतिवार को इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट की 11 उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा। ऑपरेशनल कारणों से जहां 4 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, वहीं 7 उड़ानें निर्धारित समय से घंटों देर से उड़ान भरेंगी। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सभी उड़ानों में देरी ऑपरेशनल कारणों से हुई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डे पर आने से पहले संबंधित एयरलाइंस से उड़ानों की ताजा जानकारी अवश्य प्राप्त करें। इसके पहले बुधवार को इंडिगो की आठ और एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कुल 11 महत्वपूर्ण उड़ानें निर्धारित समय से कई घंटे विलंबित रहीं।