{"_id":"697d8e78450fb5b12b0c740a","slug":"varanasi-weather-update-forecast-of-storm-and-rain-alert-in-february-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Weather: बनारस में 10 दिन बाद लौटी ठंड, बारिश के साथ हो सकती है फरवरी की शुरुआत; जानें- मौसम का हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Weather: बनारस में 10 दिन बाद लौटी ठंड, बारिश के साथ हो सकती है फरवरी की शुरुआत; जानें- मौसम का हाल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:39 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी में ठंड फिर लौट आई है। बर्फबारी वाले पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं ने 48 घंटे में तापमान को गिरा दिया है। वहीं फरवरी की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना जताई जा रही है।
ठंड में स्टेशन पर शॉल ओढ़कर बैठी महिला यात्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बनारस में 10 दिनों के बाद ठंड वापस लौट आई। दो और तीन फरवरी को बारिश का अलर्ट भी है। शनिवार की सुबह गलन भरी ठंड और घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे के चलते घाटों और सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम रही। वहीं बादल छाए रहने से गिन चढ़ने के बाद भी धूप नहीं निकली। ऐसे में लोगों ने सिहरन महसूस किया।
Trending Videos
वहीं यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार 31 जनवरी यानी आज तापमान में गिरावट के साथ कोहरे में वृद्धि की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के बाद बर्फबारी वाले पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही ठंडी और सूखी उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने 48 घंटे में तापमान को गिरा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; बीएचयू बवाल: 100 वीडियो, 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस; पथराव में तीन छात्र हुए थे घायल
ऐसा रहा शुक्रवार का मौसम
उधर, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 19.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री ज्यादा 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार के मुकाबले तापमान तीन डिग्री नीचे रहा। दिन में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भी तेज पछुआ चली तो काशीवासियों को फिर से ठिठुरन का अहसास हुआ। दिन में बादल भी छाए रहे। दोपहर बाद चुभने वाली धूप निकल गई।
