Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Weather News: Rain alert in entire Bihar till June 27, Meteorological Department made this appeal to the
{"_id":"6857c4974936cf4db00d1595","slug":"bihar-weather-news-rain-alert-in-entire-bihar-till-june-27-meteorological-department-made-this-appeal-to-the-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Weather News: 27 जून तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से ये अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Weather News: 27 जून तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से ये अपील
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 22 Jun 2025 02:24 PM IST
मौसम विभाग ने 22 जून से 27 जून तक पूरे बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 22 जनू से 24 जून तक कोसी और सीमांचल के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। पटना में सुबह से ही कई इलाकों में धूप-छांव का खेल जारी है। बारिश का अलर्ट जारी किया गया है लेकिन सुबह से अब तक बारिश नहीं हुई है। उसम भरी गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। शनिवार को महज एक घंटे की बारिश में 20 एमएम बारिश हुई। वहीं शनिवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वही गया का 32.8 डिग्री, भागलपुर का 34.5 डिग्री, पूर्णिया का 31.6 डिग्री, पश्चिम चंपारण का 35.2 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 32 डिग्री, छपरा का 32.02 डिग्री, सुपौल का 33.5 डिग्री, गोपालगंज का 35.5 डिग्री, बक्सर का 32.8 डिग्री और बेगूसराय का 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। खराब मौसम को देखते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि तूफान के दौरान घर में ही रहें। बाहर नहीं निकलें। मेघगर्जन के दौरान घर के अंदर बिजली से संचालित उपकरणों को बंद कर दें। फोन का उपयोग भी नहीं करें। प्लम्बिंग और लोहे के किसी वस्तु को न छुएं। अगर बाहर फंस गए हैं तो पैरों के नीचे लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें। झारखंड में लगातार बारिश से नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी का बहाव इतना तेज था कि गया, नालंदा, जहानाबाद के सैकड़ों गांव चपेट में आ गए। बोधगया के मुहाने नदी में अचानक पानी का सैलाब बढ़ा है। नदी के पास के इलाकों को चपेट में ले लिया है। नदी के सटे कई गांवों के घरों में पानी घुस गया है। साथ ही खेतों में लगे मूंग की फसल बर्बाद हो गया। कई मुख्य सड़कें पानी के तेज बहाव में टूट गईं। इसके वजह से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। बोधगया में बारिश का पानी से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।