पश्चिम बंगाल में आई-पैक के कार्यालय में हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामारी को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके आरोपों का कड़ा विरोध किया जा रहा है।
दरभंगा में संजय सरावगी का बयान
दरभंगा में प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा और तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मौजूदा स्थिति यह दर्शाती है कि वे हार से पहले ही घबराहट में हैं और उनका व्यवहार बदहवास तथा असहज दिखाई दे रहा है।
जांच एजेंसी के कार्य में बाधा का आरोप
संजय सरावगी ने आरोप लगाया कि छापामारी के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री और उनके पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच एजेंसी के कार्य में बाधा बनते नजर आए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को कुछ फाइलें लेकर वहां से निकलते हुए देखा गया, जिससे पूरे मामले पर सवाल खड़े होते हैं।
फाइलों को लेकर उठाए सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा कि आखिर उन फाइलों में ऐसा क्या था, जिसे मुख्यमंत्री को छिपाने की आवश्यकता महसूस हुई। उनके अनुसार फाइल लेकर निकलने का अर्थ यह संकेत देता है कि उसमें कुछ न कुछ गलत अवश्य था और सरकार अपनी गलतियों को छिपाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम: रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी...
राज्य सरकार पर अन्य आरोप
संजय सरावगी ने आगे आरोप लगाया कि ममता सरकार की नाकामी के कारण बांग्लादेशी और रोहिंग्या बंगाल के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता अब ममता सरकार के खिलाफ हो चुकी है और विभिन्न मुद्दों पर सरकार की भूमिका को समझ रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी मामलों का जवाब बंगाल की जनता आगामी चुनाव में देगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि ममता बनर्जी की पराजय तय है और मौजूदा घटनाक्रम उसी ओर इशारा कर रहा है।