Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Motihari: Health Minister's department exposed, doctors seen seeing patients by lighting torches when power go
{"_id":"685e7bda1eeac531a900ec0c","slug":"motihari-health-minister-s-department-exposed-doctors-seen-seeing-patients-by-lighting-torches-when-power-go-2025-06-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Motihari: स्वास्थ्य मंत्री के विभाग की खुली पोल, बिजली गुल होने पर टॉर्च जलाकर मरीज देखते नजर आए डॉक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Motihari: स्वास्थ्य मंत्री के विभाग की खुली पोल, बिजली गुल होने पर टॉर्च जलाकर मरीज देखते नजर आए डॉक्टर
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 27 Jun 2025 04:39 PM IST
मोतिहारी के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल से लापरवाही की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डॉक्टर बिजली कट जाने के बाद जेनरेटर के अभाव में टॉर्च लाइट जलाकर मरीज देखते नजर आ रहे है। वहीं अन्य कर्मचारी टॉर्च जलाकर ही अपना काम करते नजर आ रहे है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे स्वास्थ्य विभाग के बारे में कितने भी कसीदे पढ़ ले लेकिन स्वास्थ्य विभाग का हकीकत कुछ और ही सामने आ रहा है। ताजा तस्वीर मोतिहारी के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल से सामने आ रही है। जहां बिजली कट जाने के बाद जेनरेटर के अभाव में टॉर्च जलाकर डॉक्टर मरीज देखते नजर आ रहे है। जबकि अन्य कर्मचारी टॉर्च के रोशनी में ही काम करते नजर आ रहे है।अचानक लाइट कट जाने से पूरे सदर अस्पताल में अंधेरा पसरा हुआ नजर आ रहा है। ताजा तस्वीर मोतिहारी सदर अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल खोल रही है। बता दे कि सदर अस्पताल की यह तस्वीर कोई नई नहीं है। इसके पहले भी इसी सदर अस्पताल में जेनरेटर के अभाव में डॉक्टर टॉर्च के रोशनी में ऑपरेशन करते भी देखे गए है। बहरहाल एक तरफ बिहार सरकार अपने विकास का भले ही ढिंढोरा पीट रहा हो। लेकिन मोतिहारी का सदर अस्पताल अब भी विकास से कोसों दूर नजर आता है। वहीं इस सम्बन्ध में मोतिहारी के सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार सिंह से अमर उजाला के प्रतिनिधि ने दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन कई बार रिंग होने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि मैं इसमें कुछ नहीं बता सकता इस बारे सिविल सर्जन ही बताएंगे। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे स्वास्थ्य विभाग के बारे में कितने भी कसीदे पढ़ ले लेकिन स्वास्थ्य विभाग का हकीकत कुछ और ही सामने आ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।