शाजापुर जिले के शुजालपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद युवक ने महिला को बर्थडे पार्टी में शामिल होने बुलाया और उसके साथ दो लोगों ने अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, 1.5 घंटे जंगल में खड़ी रही ट्रेन, यात्री होते रहे परेशान; फिर ऐसे बनी बात
पीड़िता ने हंड्रेड डायल पर फोन कर खुद पुलिस बुलाई। मंडी पुलिस थाना प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया पीड़िता कालापीपल थाना इलाके की निवासी है और वह उज्जैन जाने के लिए कालापीपल रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। तभी उसके पास पहले से सोशल मीडिया के जरिए परिचित रिंकू परमार, निवासी राम मंदिर रोड शुजालपुर मंडी का फोन आया। उसने महिला से पूछा कहा हो, तो महिला ने उसको बताया वह कालापीपल रेलवे स्टेशन पर है और उज्जैन जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही है। युवक ने मिलने को कहा और बोला कालापीपल रेलवे स्टेशन के बाहर आ जाओ, मैं बाहर खड़ा हूं। बाहर वह बाइक पर एक और साथी नरेन्द्र कोली निवासी शुजालपुर मंडी के साथ आया। रिंकू ने महिला को बताया शुजालपुर में बर्थडे सप्राइज पार्टी रखी, तुम साथ चलो। युवती इन दोनो के साथ मोटरसाइकिल से शुजालपुर तरफ आ गई।
ये भी पढ़ें- कचरा फेंकने की बात पर दो पक्षों में विवाद, फिर जमकर चले पत्थर, वीडियो वायरल
रास्ते में रात करीब 9 बजे इन दोनों ने मेहरखेडी रोड पर संतुष्टि ढाबे पर बाइक रोकी और सप्राइज बर्थडे पार्टी तीसरी मंजिल पर बताकर साथ ले गए। यहां ढाबे पर रहने वाला एक व्यक्ति रामस्वरूप भिलाला ने कमरे का दरवाजा लगाकर दुष्कृत्य किया और कमरे में से चला गया। उसके बाद रिंकू और उसका दोस्त नरेन्द्र ने घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर बैठाकर अकोदिया रोड के पास नए बायपास के किसी खेत पर ले आए। वहां दोनों ने खाना खाया उसके बाद नरेंद्र वहां से चला गया। यहां रिंकू ने महिला से दुष्कर्म किया। आरोपी रिंकू की नींद लगने पर पीड़िता ने पुलिस की मदद के लिए हंड्रेड डायल पर फोन किया। पुलिस की गाड़ी आने पर आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिंकू, नरेंद्र और रामस्वरूप कल खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Next Article
Followed