{"_id":"685d71fec91396922906e5ef","slug":"video-four-people-who-cheated-66-people-of-rs-50-lakh-were-arrested-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"66 लोगों से 50 लाख ठगने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, तीन की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
66 लोगों से 50 लाख ठगने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, तीन की तलाश जारी
क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने पुलिस अधिकारी बन लोगों को कॉल कर पॉर्न देखने की बात कहकर धमकाने और वसूली करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। उन्होंने कानपुर समेत आसपास के जिलों के 66 लोगों से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। पकड़े गए मास्टरमाइंड समेत सभी चारों आरोपी महज छठवीं और आठवीं पास हैं।
इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के पास गिरोह की कई शिकायतें आईं। सेंटर के प्रतिबिंब पोर्टल पर वारदात का हॉट स्पॉट कानपुर के गुजैनी, बर्रा, किदवईनगर, नौबस्ता क्षेत्र बन रहे थे। यहां पर लोगों के पास कॉल आने, रुपये ट्रांसफर होने की सूचनाएं मिल रही थीं। साइबर सेल की ओर से खुद वादी बनकर रिपोर्ट दर्ज कराई। अपराधियों की लोकेशन जानकर उन्हें दबोच लिया। इसमें नौबस्ता के केडीए कॉलोनी सागरपुरी का शिवम वर्मा, एम ब्लॉक किदवईनगर का अंकित दीक्षित, नौबस्ता गल्लामंडी के दीनदयालपुरम का गौरव सचान और किदवईनगर ओ ब्लॉक का कासान रायीन शामिल है। शिवम वर्मा गिरोह का मास्टरमाइंड है और आठवीं पास है। कासान ने छठवीं और अंकित ने आठवीं तक पढ़ाई की है। गौरव ने एलएलबी की पढ़ाई बीच में छोड़ दी। पुलिस को शिवम के चचेरे भाई अमित, राहुल और अमन की तलाश है। राहुल और अमन कॉल करने का कार्य करते थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।