Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Muzaffarpur News
›
Muzaffarpur: Pipa Bridge water level of Bagmati river is rising rapidly, flood water has risen Bihar Flood
{"_id":"6857c1178c44cc2e3c0ac59b","slug":"muzaffarpur-pipa-bridge-water-level-of-bagmati-river-is-rising-rapidly-flood-water-has-risen-bihar-flood-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Muzaffarpur: तेजी से बढ़ रहा बागमती नदी का जलस्तर, पीपा पुल के दोनों तरफ चढ़ा बाढ़ का पानी | Pipa Bridge","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarpur: तेजी से बढ़ रहा बागमती नदी का जलस्तर, पीपा पुल के दोनों तरफ चढ़ा बाढ़ का पानी | Pipa Bridge
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 22 Jun 2025 02:09 PM IST
मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी एक बार फिर से कहर बरपाने लगी है। नदी के जलस्तर में लगातार तेज़ी से वृद्धि हो रही है, जिससे निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है। कटरा प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पीपा पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे संपर्क पथ टूट गया है। परिणामस्वरूप क्षेत्र की करीब 18 पंचायतों का जिला और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. अब स्थानीय लोगों को बेनीवाद के रास्ते से होकर जिला मुख्यालय तक पहुंचना पड़ रहा है। हालांकि, जलस्तर में कमी आने के बाद हालात सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बागमती के जलस्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी से प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इससे पहले अतरार घाट पर बना चचरी पुल भी ध्वस्त हो चुका है। अब पीपा पुल के दोनों छोर पर तेज़ी से पानी बह रहा है। हालांकि प्रशासनिक कर्मी पुल की मरम्मत में लगातार जुटे हुए हैं। पीपा पुल पर पानी चढ़ने और संपर्क पथ टूटने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि औराई विधानसभा क्षेत्र में आज तक स्थायी पुल का निर्माण नहीं हो सका है। हर चुनाव में नेता पुल बनाने का वादा करते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं होता। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलना अब उनकी नियति बन गई है। वे कहते हैं कि अब तो हम इस विभीषिका के आदि हो चुके हैं। हर साल त्राहिमाम करते हैं लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, समाधान नहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।