Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Vaishali Bihar News Road accident on Hajipur Muzaffarpur NH 22 two people including an advocate died
{"_id":"680caf3e006d5f24f40fb238","slug":"vaishali-bihar-news-road-accident-on-hajipur-muzaffarpur-nh-22-two-people-including-an-advocate-died-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-2877488-2025-04-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नेशनल हाइवे पर सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नेशनल हाइवे पर सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Sat, 26 Apr 2025 04:52 PM IST
वैशाली जिले से होकर गुजरने वाले हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलट गई, जिसके बाद कार पलटी मारते हुए दूसरी लेन में जाकर एक बाइक सवार पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक बाइक सवार व्यक्ति की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रामजतन सिंह के पुत्र कौशल किशोर सिंह बताए गए तो कार सवार मृतक युवक की पहचान हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के 22 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ गोलू बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोलू कार सवार होकर सराय की तरफ जा रहा था। तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार पलटते हुए दूसरे लेन में जाकर एक बाइक सवार पर पलट गई, जिससे बाइक सवार अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह की मौत हो गई। बताया गया कि कोर्ट में आज विधि संघ का चुनाव हो रहा है, जिसमें कौशल किशोर सिंह अपने घर से बाइक सवार होकर वोट डालने हाजीपुर कोर्ट आ रहे थे। तभी यह घटना घट गई। दोनों की मौत के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो पुलिस कागज़ी कार्रवाई के बाद दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम कराने में लगी हुई है। इस संबंध में काजीपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एकरा ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति और कार चालक दोनों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।